SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 15
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Table of Contents **One Hundred and First Chapter** King Vajrajangha decides to give his thirty-two daughters, Shashichula etc., born to his queen Lakshmi, to Anangalavan when they reach the marriageable age. He starts searching for a suitable bride for Madananakush. After much deliberation, he sends his envoy to obtain Kanakmala, the daughter born to the Amritavati queen of the king of Prithvipur. However, King Prithu rejects the proposal and insults the envoy. Enraged by this incident, Vajrajangha starts to devastate his country. By the time King Prithu calls for help from the king of Podan, Vajrajangha has already summoned his sons. A fierce battle ensues between the two sides. Vajrajangha emerges victorious and King Prithu gives his daughter Kanakmala to Madananakush. After their marriage, both valiant princes conquer many kingdoms and bring them under their rule. **One Hundred and Second Chapter** Upon meeting Anangalavan and Madananakush, Narada tells them that their glory is equal to that of Rama and Lakshmana. Hearing this, the princes inquire about Rama and Lakshmana. In response, Narada introduces them. While introducing Rama and Lakshmana, Narada also mentions Sita's abandonment. The princes find Rama's act of leaving a pregnant woman alone in a desolate forest unacceptable and decide to wage war against him. In this episode, Sita narrates her entire story to her sons and advises them to meet their father and uncle with humility. However, the valiant princes find this humility distasteful. They march with their army and besiege Ayodhya, engaging in a fierce battle with Rama and Lakshmana. **One Hundred and Third Chapter** Even after using their invincible weapons, Rama and Lakshmana fail to defeat the two princes. With Narada's consent, Siddhartha, a minor, reveals the secret to Rama and Lakshmana, saying, "Oh Gods! These are your twin sons born from Sita's womb." Upon hearing this, Rama and Lakshmana drop their weapons. A reunion of father and sons takes place with great joy. Rama and Lakshmana are overwhelmed with happiness. **One Hundred and Fourth Chapter** At the request of Hanuman, Sugriva, and Vibhishana, Rama agrees to summon Sita on the condition that she proves her innocence by taking an oath in front of all the people from various countries. As per the decision, people from all over the world are summoned. Hanuman and others bring Sita from Pundarikpur. When Sita reaches the royal court and stands before Rama, he scorns her with harsh words. Sita takes an oath to prove her innocence in every way possible. Rama orders her to enter the fire. There is chaos everywhere, but Rama remains firm on his words. The pyre is prepared... Description of the meditation and affliction of the Muniraj in the Mahendrodya garden... Description of the Rakshasi, Vidyudvaktara, afflicting him... After the affliction, the Muniraj attains omniscience, and the arrival of the gods for his celebration.
Page Text
________________ विषयानुक्रमणिका एक सौ एकवाँ पर्व विवाह के योग्य अवस्था होने पर राजा वज्रजंघ अपनी रानी लक्ष्मी से उत्पन्न शशिचूला आदि बत्तीस पुत्रियाँ अनंगलवण को देने का निश्चय करता है और मदनांकुश के लिए योग्य पुत्री की तलाश में लग जाता है। वह बहुत कुछ विचार करने के बाद पृथिवीपुर के राजा की अमृतवती रानी के गर्भ से उत्पन्न कनकमाला नाम की पुत्री प्राप्त करने के लिए अपना दूत भेजता है। परन्तु राजा पृथु प्रस्ताव को अस्वीकृत कर इनको अपमानित करता है। इस घटना से वज्रजंघ रुष्ट होकर उसका देश उजाड़ना शुरू कर देता है। जब तक वह अपनी सहायता के लिए पोदन देश के राजा को बुलाता तब तक वज्रजंघ अपने पुत्रों को बुला लेता है। दोनों ओर से घनघोर युद्ध होता है। वज्रजंघ विजयी होता है और राजा पृथु अपनी पुत्री कनकमाला मदनांकुश के लिए दे देता है। विवाह के बाद दोनों वीर कुमार दिग्विजय कर अनेक राजाओं को आधीन करते हैं। २४१-२४८ एक सौ दोवाँ पर्व साक्षात्कार होने पर नारद अनंगलवण-मदनांकुश से कहते हैं कि तुम दोनों की विभूति राम और लक्ष्मण के समान हो। यह सुन कुमार राम और लक्ष्मण का परिचय पूछते हैं। उत्तरस्वरूप नारद उनका परिचय देते हैं। राम और लक्ष्मण का परिचय देते हुए नारद सीता के परित्याग का भी उल्लेख करते हैं। एक गर्भिणी स्त्री को असहाय निर्जन अटवी में छुड़वाना...राम की यह बात कुमारों को अनुकूल नहीं जंचती और वे राम से युद्ध करने का निश्चय कर बैठते हैं। इसी प्रकरण में सीता अपनी सब कथा पुत्रों को सुनाती है और कहती है कि तुम लोग अपने पिता तथा चाचा से नम्रता के साथ मिलो। परन्तु वीर कुमारों को यह दीनता रुचिकर नहीं लगती। वे सेना सहित जाकर अयोध्या को घेर लेते हैं तथा राम-लक्ष्मण के साथ उनका घोर युद्ध होने लगता है। २४६-२६२ एक सौ तीनवाँ पर्व राम और लक्ष्मण अमोघ शस्त्रों का प्रयोग करके भी जब दोनों कुमारों को नहीं जीत पाते हैं तब नारद की सम्मति से सिद्धार्थ नामक क्षुल्लक राम-लक्ष्मण के समक्ष उनका रहस्य प्रकट करते हुए कहते हैं-अहो देव ! ये सीता के उदर से उत्पन्न आपके युगल पुत्र हैं। सुनते ही राम-लक्ष्मण शस्त्र फेंक देते हैं। पिता-पुत्र का बड़े सौहार्द से समागम होता है। राम-लक्ष्मण की प्रसन्नता का पार नहीं रहता। २६३-२६६ ___ एक सौ चारवाँ पर्व हनूमान्, सुग्रीव तथा विभीषण की प्रार्थना पर राम सीता को इस शर्त पर बुलाना स्वीकार कर लेते हैं कि वह देश-देश के समस्त लोगों के समक्ष अपनी निर्दोषता शपथ द्वारा सिद्ध करे। निश्चयानुसार देश-विदेश के लोग बुलाये जाते हैं। हनूमान् आदि सीता को भी पुण्डरीकपुर से ले आते हैं। जब सीता राज-दरबार में राम के समक्ष पहुँचती तब राम तीक्ष्ण शब्दों द्वारा उसका तिरस्कार करते हैं। सीता सब प्रकार से अपनी निर्दोषता सिद्ध करने के लिए शपथ ग्रहण करती है। राम उसे अग्निप्रवेश की आज्ञा देते हैं। सर्वत्र हाहाकार छा जाता है पर राम अपने वचनों पर अडिग रहते हैं। अग्निकुण्ड तैयार होता है।...महेन्द्रोदय उद्यान में सर्वभूषण मुनिराज के ध्यान और उपसर्ग का वर्णन...। विद्युद्वक्त्रा राक्षसी उनपर उपसर्ग करती है इसका वर्णन...उपसर्ग के अनन्तर मुनिराज को केवलज्ञान हो जाता है और उसके उत्सव के लिए वहाँ देवों का आगमन होता है। २७०-२७८ www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only
SR No.001824
Book TitlePadmapuran Part 3
Original Sutra AuthorDravishenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2004
Total Pages492
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy