________________
१५१
गलत तथा आँख खुली हों तो यह गलत, दोनों स्वप्न जैसे ही सार हीन है ।
हमने इस ज्ञान को समझा नहीं, सब वस्तुओं में लिप्त होकर जी रहे हैं, स्वप्न में भी प्रिय वस्तु का वियोग होने पर, हम रोने लगते हैं । ज्ञानदशा से समझें तो जीवन भी एक स्वप्न ही है । जगने पर जैसे स्वप्न असत्य लगता है, वैसे ही आत्मजागृति आने पर संसार भी स्वप्नवत् असार लगने लगता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org