SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 97
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 78 RT मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ Jain Education International सी. टी. एन्जियोग्राफी एन्टिरिअर सेरिबल आर्टरी में गुब्बारा डिजिटल सबस्ट्रेक्शन एन्जियोग्राफी (DSA) को कह सकते है । सी.टी. एन्जिओग्राफी एक नई तकनिक है, जिसमें ४ मि.मि. से ज्यादा कदवाले गुब्बारे (Aneurysm ) DSA जितनी क्षमता से देखे जा सकते है । एन्जिओग्राफी में एन्युरिजम (गुब्बारा ) हो तो तुरंत ही दिख जाता है । ऐसे १५ प्रतिशत केसो में एक से अधिक एन्युरिजम होते है । इस लिए मस्तिष्क की चारों नलियों की एन्जिओग्राफी करनी चाहिए । ऑपरेशन की आवश्यकता हो तो सभी एन्युरिजम को ध्यान में लेकर ट्रीटमेन्ट करना आसान होता है । LT ACA एन्जिओग्राफी में इसके अलावा रक्त की नलियों का झुरमुट भी दिखता है जिसे आर्टेरिओ-वेनस मालफोर्मेशन (ए.वी. मालफोर्मेशन) कहते हैं । इस प्रकार के मरीजों को प्राथमिक रुप में सिरदर्द होने की हिस्टरी - जानकारी मिलती है। कई बार मिर्गी आती है या कई को पहले से ही एक अंग का पक्षाघात होता है। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001801
Book TitleMastishk aur Gyantantu ki Bimariya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSudhir V Shah
PublisherChetna Sudhir Shah
Publication Year2008
Total Pages308
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Science, & Medical
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy