________________
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ (सुर्खियाँ)
• वयस्क मनुष्य के मस्तिष्क में १०० अरब कोषिकाएं
(Neurons) है और मस्तिष्क का वजन १२०० से १४०० ग्राम होता है और...... सामान्यतः आम आदमी मस्तिष्क का ३ से १० प्रतिशत उपयोग करता है ऐसा माना जाता है । मस्तिष्क के बडा मस्तिष्क (Cerebrum), छोटा मस्तिष्क (Cerebellum) और बेईन स्टेम (Brain Stem) ऐसे तीन मुख्य भाग होते हैं । और १२ चेता मस्तिष्क के दोनों बाजु से निकलती हैं । बायें बाजु का मस्तिष्क शरीर के दायें बाजु का संचालन करता है और दायें बाजु का मस्तिष्क बायें बाजु का संचालन करता है । • यदि रक्त और प्राणवायु का भ्रमण मस्तिष्क में
५ मिनट से ज्यादा समय तक रुक जाए या संपूर्ण बंद हो जाए तो मनुष्य की मृत्यु हो सकती है । • मस्तिष्क के नीचे स्थित पीट्युईटरी ग्रंथि शरीर के सब होर्मोन्स सिस्टम का नियमन करती है । मस्तिष्क के कोषों में एक प्रकार का लयबद्ध विद्युत प्रवाह निकलता है जिसका अभ्यास इइजी (EEG) नाम के टेस्ट से किया जा सकता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org