________________
1 - Etancia Fafera urifah Hiletit (Information about Nervous System) 11 पर रासायणिक संदेश के रूप में परिवर्तित होते है । जब तरंगें प्रिसायनेप्टिक न्यूरोन के एक्झोन पर पहुँचती है, वहाँ न्यूरोट्रान्समिटर (रासायणिक पदार्थ) का स्राव होता है, जो आगे प्रसारित होता है और वह पोस्टसायनेप्टिक मेम्ब्रेन में रिसेप्टर से जुड़ता है। जिसकी वजह से आयन चेनलें खुलती है और पोस्टसायनेप्टिक चेताकोषिका में एक्शन पोटेन्शियल उत्पन्न होता है । संक्षिप्त में, इस तरह से चेताकोषिकाएँ संदेश का आदान प्रदान करती है।
Chemical synapse
dendrite
neuro
V
detstrite
1660
Hansmitorg
G
synapik THA vesicle
prasteynoptics Teceptor
cell
-
-
Homethin
ax.an
cell body
....
...
Resi
mayesi sheath
मस्तिष्क में विविध प्रकार के न्यूरोट्रान्समिटर पाए गए है । और इस विविधता का मस्तिष्क के कार्य में काफी योगदान है । इस स्तर का सायनेप्टिक लेवल का पृथक्करण मुख्यतः मानसिक और मस्तिष्क रोगों में काफी उपयोगी है, जो दिमाग के कार्यों पर प्रकाश डालता है।
सोचने और किसी विशेष प्रकार के वर्तन के रासायणिक आधार का विस्तृत अध्ययन, चेताओं के संगठन के विविध स्तरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने से हो सकता है, जो की मस्तिष्क से लेकर विविध स्तरों से होती हुई अणुओं तक पहुंचती है। इससे हम ये भी समझ पाते हैं कि हम जो भी सोचते हैं, जो भी शब्द बोलते हैं, जो भी वर्तन करते हैं, वो हर एक बात दिमाग से पैदा होती है, और हर एक का सारे शरीर के सभी तंत्रो और
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org