________________
277
25 - अस्पताल में भर्ती किए हुए मरीज़ संबंधित जरूरी सूचनाएं । (१०) सामान्य दरकार (Nursing Care) : १. मरीज़ का बिस्तर स्वच्छ रखना चाहिये । बिस्तर में
आवश्यकतानुसार पाउडर छिड़कना चाहिये । स्वजनों को मरीज़ के बिस्तर में शक्यतः बैठना नहीं चाहिये । संक्रमण होने की संभावना हो तो स्वजनों को मुँह पर मास्क और सिर पर केप
पहनने की डॉक्टर सलाह देते है। २. मरीज़ बेहोश हो तब उसका सिर ३० से ४० डिग्री ऊँचा रहे
उस तरह उसे सुलाना चाहिये । ३. मरीज को करवट से एक तरफ सुलाएँ ( lateral semiprone
position ) और प्रत्येक एक-दो घंटे के बाद शरीर की करवट बदलते रहना चाहिए । मरीज़ के पीठ और अन्य प्रेसर पोइन्ट्स
पर चाठे न पड़े उसके लिए खूब सावधानी रखना चाहिए । ४. मरीज़ को छाले या चाठे न पड़े उसका विशेष ध्यान रखना
चाहिये । त्वचा का रंग बदले या त्वचा पर घर्षण हो तो डॉक्टर या नर्स को दिखाना चाहिये । लम्बे समय की बीमारी हो और मरीज़ बिस्तर पर ही रहता हो तो ऐसे संजोग में मरीज़ के लिये पानी भरे बिस्तर ( water-bed) की आवश्यकता रहती है । चिकित्सक की सलाह अनुसार ही मरीज को वोटर-बेड पर सुलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। कभीकभी हवा भरा बिस्तर (या इलेक्ट्रीक
एअर-बेड) अथवा स्पंजबेड़ भी उपयोग किया जा सकता है। ६. मरीज़ को प्रतिदिन स्पंज (गीले कपड़े से शरीर साफ) करना
चाहिये।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org