________________
मोटर न्यूरोन डिसीज (Motor Neuron Diseases
स्नायुपेशीओ को धीरे धीरे शिथिल और निष्क्रिय करनेवाली न्यूरोलोजी की यह क्रूर-बेरहम कहने योग्य बीमारी है । इसमें अनेक संशोधन होने के बावजूद कोई निश्चित उपचार पद्धति आज भी उपलब्ध नहीं है और मरीज़ को प्रति वर्ष अधिक से अधिक कमज़ोर और क्षीण होकर, मौत के मुँह में धंसते हुए निःसहाय होकर उनके डॉक्टर तथा सगे-संबंधी देखते रहते हैं। यह दुर्भाग्य है कि अंत तक मस्तिष्क प्रमाण में व्यवस्थित काम करने से विचार, एहसास, होश और पीड़ा का अनुभव बना रहता है। • मोटर न्यूरोन डिसीज के प्रकार : (१) हम प्रथम अज्ञात कारण - कारणों से होनेवाली प्राईमरी
(इडीओपेथिक) मोटर न्यूरोन डिसीज के विषय में देखेंगे। इस प्रकार में मुख्य कमी मोटर न्यूरोन्स की होती है, जिसके कारण करोड़रज्जु में, जहाँ से चेताएँ निकलती हैं वे एन्टिरिअर होर्न सेल्स तथा मस्तिष्क में ब्रेईन स्टेम में या जहाँ से मस्तिष्क चेताएँ निकलती है, वे बल्बर न्यूरोन्स क्रमश: कोई विचित्र और
अगम्य कारणों से नष्ट होते हैं। (२) इस कारण हाथ-पैर के स्नायु गलने लगते हैं और हलनचलन
कम हो जाता है। हाथ में वस्तु को पकड़ने या लिखने की क्रिया में या हाथ उपर- नीचे करने में मुश्किल होती है। उसके बाद सीडी उपर-नीचे चढ़ने-उतरने में तथा चप्पल पहनने में भी मुश्किल शुरु हो जाती है । मरीज अंततः बीमारी की शुरूआत
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org