________________
178
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ
सुर्खियाँ
• मस्तिष्क में अलग अलग कारण से अलग अलग तरह की गांठ होती है । जो कद, आकार, स्थान, गुणवत्ता और हिस्टोलोजी के अनुसार विशेष चिह्न उत्पन्न करती है ।
• सरदर्द, उलटी, अंधेरा छाना, बेचेनी लगना, पक्षाघात का असर होना, यादशक्ति बिगडना, बेहोश होना, मिर्गी आना वगैरह ब्रेईन ट्युमर के लक्षण हो सकते हैं ।
आधुनिक स्टिरिओटेक्सिस तकनीक और माइक्रोन्युरोसर्जिकल तकनीक में सुधार आने से तथा रेडिएशन तथा किमोथेरपी में विकास होने से ब्रेईन ट्युमर के मरीजों का वर्तमान एवम् भविष्य उज्जवल है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org