________________
) मस्तिष्क की संक्रमित बीमारिया
S Infections
मस्तिष्क शरीर के हृदय जैसे अन्य अंग की तुलना में कई बार अति शीघ्रता से और कई बार संक्रमित बीमारी का भोग बनता हैं । विशेषतः मस्तिष्क का टी. बी., मस्तिष्क का पायोजनिक मेनिन्जाइटिस, मस्तिष्क में मवाद की गांठ (एब्सेस), मस्तिष्क का एन्सेफेलाइटिस (वायरस संबंधित), मस्तिष्क का जहरी मलेरिया और अन्य परोपजीवी जंतुओ से होनेवाला संक्रमण, जैसे कि सिस्टिसरकोसिस, मस्तिष्क में होती फफूंद, जातीय रोग संबंधित संक्रमित बीमारियाँ जैसे कि एईड्स
आदि । इस तरह अनेक प्रकार के जंतु से मस्तिष्क संक्रमण बीमारी का शिकार बनता है।
मुख्यतः कान या नाक में सडन हो या मवाद निकलता हो, गला संक्रमित हुआ हो, मुँह पर संक्रमित फफोले हुए हो, शरीर के अन्य भाग जैसे कि छाती में मवाद हुआ हो अथवा सेप्टिसीमिया हुआ हो तो मस्तिष्क में संक्रमण की संभावना रहती हैं । इसके उपरांत हेड इन्जरी याने सिर पर चोट लगना और विशेषतः कान, नाक में से रक्त निकला हो या फेक्चर हुआ हो, तब मस्तिष्क का पानी (CSF) नाक में से बाहर आता है, जिसे सी.एस.एफ. राइनोरिआ कहा जाता है अथवा तो मस्तिष्क का किसी कारणवश ऑपरेशन हुआ हो (जैसे कि मस्तिष्क की गांठ का) और शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति कम हुई हो तब मस्तिष्क में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है । इस कारण से सिरदर्द, बुखार, मिर्गी आने जैसे चिह्नो से लेकर पक्षाघात, बेहोशी छाना या मृत्यु होना जैसे खतरनाक परिणाम आ सकते है। इन सभी बीमारियों के बारे में लिखना संभव नहीं है, लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण बीमारियों के बारे में जानेंगे।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org