SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 157
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 138 मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ (५) विक्षिप्त निद्रावस्था ( Parasomnia) : ___ यहाँ ऐसे कुछ निद्रा के विकार समाविष्ट हो सकते है, जिस में सिर्फ निद्रा में ही असामान्य व्यवहार या असामान्य तरीके से शरीर की हलचल देखने को मिलती है । यह रोग के लक्षण REM निद्रावस्था और NREM निद्रावस्था में अलग-अलग होते है । (A) निद्रा से उठते ( Arousal) समय होनेवाले विकार : - निद्रा में चलना । - निद्रा में डर का एहसास होना । (B) अर्धनिद्रा दौरान के विकार : - निद्रा में जर्क / झटके आना । निद्रा में बातें करना, बड़बडाना । - हाथ पैर की श्रेणीबद्ध हलचल होना । (c) निदा की REM अवस्था से जुड़ी हुई विकृति : - डर लगे ऐसे स्वप्न । -- निद्रा दौरान अल्पजीवी पक्षाघात । (D) विक्षिप्त निद्रावस्था के अन्य विकार : निद्रा में दांत भिडाना । निद्रा में पिशाब हो जाना । खर्राटे लेना । - निद्रा में बालक की मृत्यु होना । (SIDS) निद्रा में चलना (Sleepwalking - Somnambulism) : - बच्चों में अधिकांश देखने को मिलता है । मरीज सोते समय बैठ जाता है या पलंग के किनारे बैठ जाता है या घर में घूमने लगता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001801
Book TitleMastishk aur Gyantantu ki Bimariya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSudhir V Shah
PublisherChetna Sudhir Shah
Publication Year2008
Total Pages308
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Science, & Medical
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy