________________
मोक्षशास्त्र सटीक सम्यग्ज्ञानका वर्णन, ज्ञानके भेद और नाममतिश्रुतावधिमनःपर्ययकेवलानि ज्ञानम् ॥९॥
___ अर्थ- ( मतिश्रुतावधिमन:पर्ययकेवलानि ) मति, श्रुत, अवधि, मनःपर्यय और केवल ये पांच प्रकारके (ज्ञानं) ज्ञान ( सन्ति ) है।
मतिज्ञान- जो पांच इन्द्रियों और मनकी सहायतासे पदार्थको जाने उसे मतिज्ञान कहते हैं।
श्रुतज्ञान- जो पांच इन्द्रियों और मनकी सहायतासे मतिज्ञानके द्वारा जाने हुए पदार्थको विशेष रूपसे जानता है उसे श्रुतज्ञान कहते हैं।
अवधिज्ञान- जो इन्द्रियोंकी सहायताके बिना ही रूपी पदार्थोको द्रव्य, क्षेत्र, काल, भावकी मर्यादा लिये हुए स्पष्ट जाने उसे अवधिज्ञान कहते हैं।
मन:पर्ययज्ञान- जो किसीकी सहायताके बिना ही अन्य पुरूषके मनमें स्थित, रूपी पदार्थोको स्पष्ट जाने उसे मन:पर्ययज्ञान कहते हैं ॥९॥
केवलज्ञान- जो सब द्रव्यों तथा उनकी सब पर्यायोंको एकसाथ स्पष्ट जाने उसे केवलज्ञान कहते हैं ॥९॥
प्रमाणका लक्षण और भेद. तत्प्रमाणे ॥१०॥
अर्थ- तत् उपर कहा हुआ पांच प्रकारका ज्ञान ही ( प्रमाणे) प्रमाण (अस्ति) है।
भावार्थ- सम्यग्ज्ञानको प्रमाण कहते हैं। उसके दो भेद हैं१-प्रत्यक्ष, २-परोक्ष ॥१०॥
परोक्ष प्रमाणके भेद
आद्ये परोक्षम् ॥११॥ अर्थ- ( आये) आदिके दो अर्थात् मतिज्ञान और श्रुतज्ञान ( परोक्षम् ) परोक्ष प्रमाण ( स्तः ) हैं ॥११॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org