________________
सितारा
तान रेखाओं के एक बिन्दु पर काटने से जो आकृति बनती है, उसे सितारा कहते हैं। हाथ में इस लक्षण की उपस्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होती है। जहां भी इस प्रकार का चिन्ह पाया जाता है, वहां दुर्घटना, असामयिक मृत्यु, मानसिक ठेस, विछोह, तलाक आदि की सूचना देता है। एक बात विशेष रूप से ध्यान रखने की है कि सितारा उस दशा में ही अधिक प्रभावशाली होता है जबकि यह बड़ी रेखाओं से मिलकार न बना हुआ हो और स्वतन्त्र हो। सितारों के निर्माण में छः किरणें होनी आवश्यक
किसी रेखा में सितारे के चिन्ह होने पर यदि उसको एक ओर कोई रेखा आच्छादित करती हो तो यह सितारे के फल को एक तिहाई कर देता है। यदि दोनों ओर ऐसी रेखाएं सितारे को ढकती हों तो फल में बहुत कमी हो जाती है, अर्थात् इसका फल 80 प्रतिशत तक कम हो जाता है। सितार चतुष्कोण या त्रिकोण के अन्दर हो तो दोषपूर्ण फल में 90 या 95 प्रतिशत तक कमी होकर घटना का आभास मात्र ही होता है।
बृहस्पति पर सितारा प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाता है। सिर में चोट, गले का आपरेशन या गले में कुछ फंसने से मृत्यु का लक्षण है। रक्षात्मक चिन्ह होने पर खतरों से रक्षा हो जाती है। शनि पर सितारा आग, बिजली, गोली या लकवे से भय का लक्षण माना जाता है। सूर्य पर सितारा होने पर व्यक्ति की प्रतिष्ठा को एक आघात के बाद प्रसिद्धि मिलती है। यहां यह चिन्ह यश, धन और सुख की वृद्धि करता है। बुध पर सितारा होने पर व्यक्ति चालाक, गुण्डा व षड़यन्त्र करने वाला होता हैं। ऐसे व्यक्तियों को विष से हानि की सम्भावना होती है। चन्द्रमा पर सितारा जल में डूबने या मानसिक आघात से मृत्यु का लक्षण है। भाग्य रेखा में सितारा होने पर जीवन साथी का सुख जीवन भर नहीं मिलता। ऐसे व्यक्ति कई-कई विवाह करने पर भी सख नहीं पाते। चन्द्रमा पर सितारा व मस्तिष्क रेखा में भी इस प्रकार का कोई चिन्ह हो तो व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है। जीवन रेखा के आरम्भ में सितारा होने पर बचपन में माता-पिता की मृत्यु हो जाती है। इन के दादा-दादी व नाना-नानी की मृत्यु भी असामयिक होती है, मस्तिष्क रेखा में भी सितारा हो तो सामूहिक मृत्यु का लक्षण है। जीवन रेखा से निकल कर कोई रेखा बृहस्पति की ओर जाती हो और उसमें सितारा हो तो परिवार में ऐसे व्यक्ति की मृत्यु होती है, जिसके कंधों पर घर का गुजारा चलता है, जिसके कारण परिवार को पतन का मुंह देखना पड़ता है। बुध या सूर्य की उंगली के नीचे हृदय रेखा में सितारा हो तो दुर्घटना में आंख की हानि होती है। विवाह रेखा में सितारा होने पर जीवन साथी की मृत्यु, विछोह या तलाक हो जाता है। मस्तिष्क रेखा के
94
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org