SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ★ रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान * इस पर काले की धारियाँ बनी होती है। जजेमानी पत्थर-यह पीले रंग की आभा से सफेद रंग का होता है, इस पर काले रंग की धारियाँ होती है। प्राप्ति स्थान-यह पत्थर काश्मीर की व सिन्धु नदी की तलहटी, नर्मदा नदी तथा सुलेमानी पर्वत के क्षेत्र में पाया जाता है। सुलेमानी पत्थर का उपयोग-सुलेमान पत्थर को रविवार या मंगलवार के दिन शुभ मुहूर्त में पवित्र जल से धोकर, धूप, लोहबान की धूनी देकर पवित्रतापूर्वक धारण करने से आकस्मिक विपत्तियों से, अग्निभय, भूत-प्रेत बाधा उल्कापात व कुदृष्टि आदि से रक्षा होती है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001749
Book TitleRatna Upratna Nag Nagina Sampurna Gyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKapil Mohan
PublisherRandhir Prakashan Haridwar
Publication Year2001
Total Pages194
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Astrology, & Occult
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy