________________
जिनकल्प-स्थविरकल्प ]
[ ५१
एकत्व भावना ___ संसारवास का ममत्व तो मुनि पहले ही छोड़ देता है, परन्तु साधुजीवन में आचार्यादि का ममत्व हो जाता है । अतः जिनकल्प की तैयारी करने वाला महात्मा आचार्यादि के साथ भी सस्निग्ध अवलोकन, आलाप, परस्पर गोचरीपानी का आदान-प्रदान, सूत्रार्थ के लिए प्रतिपृच्छा, हास्य, वार्तालाप वगैरह त्याग दे । आहार, उपधि और शरीर का ममत्व भी न करे । इस प्रकार एकत्व भावना द्वारा ऐसा निर्मोही बन जाय कि जिनकल्प स्वीकार करने के बाद स्वजनों का वध होता हुआ देखकर भी क्षोभ प्राप्त न करे । बल भावना
०मनोबल से स्नेहजनित राग और गुणबहुमानजनित राग, दोनों को त्याग दे ।
०धृतिबल से आत्मा को सम्यग्भावित करे ।
इस प्रकार महान् सात्विक, धैर्यसंपन्न, औत्सुक्यरहित, निष्प्रकंपित बनकर परिषह-उपसर्ग को जीतकर वह अपनी प्रतिज्ञा को पूर्ण करता है । 'सर्वं सत्वे प्रतिष्ठितम्'-सब सिद्धि सत्व से मिलती है ।
इस प्रकार पांच भावनाओं से आत्मा को भावित करके जिनकल्पिक के समान बनकर गच्छ में ही रहते हुए द्विविध परिकर्म करे ।
१. आहार परिकर्म २. उपधि परिकर्म
सात पिण्डैषणा में से पहली दो को छोड़कर बाकी की पांच पिण्डैषणा में भिक्षा ग्रहण करे । उसमें भी विविध प्रकार के अभिग्रह धारण करे । अलेपकृत आहार ग्रहण करे, अन्तप्रान्त और रूक्ष आहार ग्रहण करे ।
उपधिपरिकर्म में वस्त्र और पात्र की चार प्रतिमाओं में से प्रथम दो त्याग दे और अंतिम दो ग्रहण करे । 1सात पिण्डैषणाः 'असंसट्ठा संसट्ठा उद्धड़ा, अप्पलेवा, उग्गमहिआ, पग्गहिया उज्झियधम्मेति ।
--आचारांगसूत्रे २ श्रुतस्कंधे
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org