________________
पूर्व पीठिका दिल्ली श्वेताम्बर जैन मंदिर में श्रमणियों के प्राचीन चित्र (संवत् 1770-76)305
दिल्ली नौधरां व चेलपुरी मोहल्ले में स्थित श्री सुमतिनाथ भगवान एवं संभवनाथ भगवान का श्वेताम्बर जैन मंदिर अति प्राचीन माना जाता है। उल्लेख है कि आचार्य जिनप्रभसूरि ने संवत् 1389 में 'विविध तीर्थकल्प' की रचना यहीं पर की थी, उसमें उक्त दो मंदिरों का उल्लेख हैं उपर्युक्त दोनों मंदिर प्राचीन होने के कारण इनमें दिवालों पर प्राचीन स्वर्ण चित्रकला से अलंकृत चित्रकारी भी नजर आती है। बादशाह पफर्रुखसियर के समय सेठ घासीराम शाही खजांची ने ई. 1713-19 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। प्रतीत होता है कि यह चित्रकारी उसी काल की है। चित्र संख्या 25 से 28 में हमने मुगलकालीन उन चित्रों को दिया है, जो श्रमणियों से संबंधित हैं।
मुगलकालीन चित्रकारी में श्रमणियों के चित्र (सं. 1770-76)
ANNEL
14
चित्र 30*
* सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नौधरां मोहल्ला, चाँदनी चौक, दिल्ली 305. श्री जैन श्वेताम्नाय मंदिर, पौंशाल व चेरिटेबल ट्रस्ट, मंत्री श्री विनयचंद संखवाल नौधरां गली, किनारी बाजार, दिल्ली-6
Jain Education International
85 For Price Rersonal Use Only
www.jainelibrary.org