SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 318
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचारदिनकर (खण्ड-४) 274 प्रायश्चित्त, आवश्यक एवं तपविधि से मन, वचन और काया के योग की शुद्धि होती है। योगशुद्धि-तप साधु तथा श्रावक - दोनों के करने योग्य आगाढ़ तप है। ८. धर्मचक्र-तप - अब धर्मचक्र-तप की विधि बताते हैं - “विधाय प्रथम, षष्ठं षष्टिमेकान्तरास्तथा। उपवासान् धर्मचक्रे ,कुर्याद्वल्यर्क वासरैः।।" धर्म का चक्र, अर्थात् भगवान् अरिहंत का अतिशयरूप धर्मचक्र की प्राप्ति का कारण होने से धर्मचक्र-तप कहलाता है। इस तप के प्रांरभ में षष्ठभक्त (निरन्तर दो उपवास) करके पारणा किया जाता है तथा उसके बाद एक दिन के अन्तर से साठ उपवास किए जाते हैं- इस प्रकार यह तप १२३ दिनों में पूर्ण होता है। इसके यंत्र का न्यास इस प्रकार है - धर्मचक्र-तप, कुल दिन - १२३ उ. पा. उ.पा. उ.पा. उ. पा.उ.पा.उ.पा.उ.पा.उ.पा. पा. पा. उ.पा.उ.पा./उ.पा.उ.पा.उ.पा.उ.पा.उ.पा.उ.पा.उ. बनवा ./उ.पा.उ.पा./उ.पा.उ.पा.उ.पा. उ । दादाबादाब I mmmm बबबबब उ.पा./उ.पा./उ.पा./उ.पा.उ.पा./उ.पा.उ.पा./उ.पा./उ.पा./उ. पा. उ.पा.उ.पा.उ. पा./उ.पा./उ.पा.उ.पा./उ.पा. उ.पा.उ.पा./उ.पा. उ. पा. उ. पा. उ. पा. उ. पा. उ.पा. उ. पा. पा./उ.पा./उ.पा.उ.पा.उ.पा. उद्यापन में रत्नजटित स्वर्ण अथवा चाँदी का धर्मचक्र बनवाकर जिनेश्वर की प्रतिमा के आगे चढाए या रखे। उसके बाद संघपूजा करे। यह तप करने से अतिचार- रहित बोधि की प्राप्ति होती है। यह तप यति तथा श्रावक के करने योग्य आगाढ़ तप है। ६.-१०. लघुअष्टाह्निका-तप (दोनों) - “अष्टमीभ्यां समारभ्य शुक्लाश्वयुज चैत्रयो । राकां यावत् सप्तवर्ष स्वशक्त्याष्टाहिनका तप : ।।' आठ - आठ दिनों का तप होने से अष्टाहिनका-तप कहलाता है। यह तप आश्विन और चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी से प्रांरभ करके पूर्णिमा तक करना चाहिए। इसमें अपनी शक्ति के Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001678
Book TitlePrayaschitt Avashyak Tap evam Padaropan Vidhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMokshratnashreejiji
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2007
Total Pages468
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Principle, Ritual, Vidhi, M000, & M010
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy