SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचारदिनकर (खण्ड-४) 86 प्रायश्चित्त, आवश्यक एवं तपविधि (२६) नोसरसि - गुरु बोलते हों, उस समय शिष्य बीच में कहे - “आपको स्मरण नहीं है, इसका अर्थ इस तरह नहीं है।' (२७) कहं छित्ता - गुरु द्वारा दिए जा रहे व्याख्यान के बीच स्वयं के कथन द्वारा, अर्थात् 'अब मैं कथन कहूँगा' - ऐसा कहकर गुरु का व्याख्यान भंग करना। (२८) परिसंभित्ता - अब गोचरी का समय हो गया है, इत्यादि कहकर गुरु के समक्ष बैठी पर्षदा का भंग करना, अर्थात् उन्हें उठा देना। (२६) अणुट्ठियाएकहे - गुरु के प्रवचन के बीच अपनी विद्वता बताने हेतु शिष्य द्वारा सभा को प्रवचन देना। (३०) संथारपायघट्टण - गुरु की शय्या, आसन आदि को पैर लगाना। (३१) चिट्ठ - गुरु के आसन एवं शय्या पर सोना या बैठना। (३२) उच्चासण - गुरु के सम्मुख ऊँचे आसन पर बैठना। (३३) समासण - गुरु के सम्मुख समान आसन पर बैठना। - इस प्रकार गुरु सम्बन्धी ये तेंतीस आशातनाएँ बताई गई ____ अब वन्दन के बत्तीस दोष बताते हैं - (१) अणाढिय (अनादृत) - अनादरपूर्वक वन्दन करना। यह दोष (शिष्य को) बत्तीस ही दोषों से युक्त कर देता है। (२) थद्धं (स्तब्ध) - अविनयपूर्वक देह एवं मन से, अर्थात् द्रव्य और भाव से वंदन करना। (३) पविद्धं (प्रवृद्ध) - वन्दन करते हुए इधर-उधर चले जाना। (४) परिपिंडित - साथ में बैठे हुए सभी आचार्यों को एक ही विधि से वन्दन करना, अथवा घुटनों पर हाथ टेककर वन्दन करना। (५) टोलगई (टोलगति) - टिड्डी की तरह आगे-पीछे कूदते हुए वन्दन करना। (६) अंकुस (अंकुश) - कार्य में व्यस्त गुरु को हाथ पकड़कर अवज्ञा से खींचते हुए जबरदस्ती बैठाकर वन्दन करना। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001678
Book TitlePrayaschitt Avashyak Tap evam Padaropan Vidhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMokshratnashreejiji
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2007
Total Pages468
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Principle, Ritual, Vidhi, M000, & M010
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy