SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 91
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Introduction An attempt has been made to establish the authenticity of the account. However, as other facts prove, the author of the Panini grammar, Panini Rishi, lived long before Pujyapada. Not only this, the Varttika of Katyayana and the Mahabhashya of Patanjali on Panini grammar, which are famous, were also written many centuries before Pujyapada. Therefore, it cannot be said on the basis of this story alone that Acharya Pujyapada lived during the time of Panini and completed his incomplete grammar. The story mentions many other events that can be called exaggerated. But one thing is clear that Acharya Pujyapada was a connoisseur of Panini grammar, its Varttika and Mahabhashya. This suggests that he may have been born in a Brahmin family and may have been a follower of another religion in the early part of his life. Therefore, the introduction of his father, mother, and family in this story may also be correct. Whatever may be the case, we can say from this story that Pujyapada was born in a Brahmin family. His father's name was Madhav Bhatt and his mother's name was Shridevi. They were residents of a village called 'Kole' and his birth name was Pujyapada. He did not marry and embraced Jainism in his childhood. Later, he saw a frog struggling in the mouth of a snake and took Muni Diksha. During his lifetime, he traveled to the Videha region many times due to the influence of the Gaganagami Lep. Based on an inscription at Shravanabelagola, it can also be said that the water used to wash his feet turned iron into gold. The story writer has also mentioned that the dust sanctified by his touch had the power to turn stone into gold. Once, while on a pilgrimage, his vision became clouded. He overcame this by composing the Shanti Ashtak. But this incident had such an impact on him that he returned from the pilgrimage and took Samadhi. ## Self-composed Literature The following is a brief introduction to the literature that Acharya Pujyapada composed during his lifetime, including the Sarvarthasiddhi: 1. **Sarvarthasiddhi:** We have already given a detailed introduction to this. 2. **Samaashitantra:** This contains a total of 105 verses. The subject is spirituality. The name of the text is Samadhitantra. Acharya Pujyapada himself has given this information in the last verse of the text. One inscription from Shravanabelagola, dated Saka Samvat 1085, mentions it as Samadhishatak in inscription number 40. Secondly, the first bunch printed from Banaras also contains this with commentary and at the end, a praise verse is quoted in which its name is mentioned as Samadhishatak in a play on words. It seems that due to these reasons, its other name Samadhishatak became famous. Although this text is an independent work of Acharya Pujyapada, an internal examination reveals that he composed it after assimilating the Agam created by Acharya Kundakunda. For example, this verse appears in the Niyamsar: > णियभावंण विमुंच परभावं व गिण्हए केई। > जाणवि पस्सदि सव्वं सोहं इदि चितए जाणी।।97॥ Now compare this with this verse from Samadhitantra: > यवपाह्यं न गृह्णाति गृहीतं नापि मुञ्चति । जानाति सर्वथा सर्व तत्स्वसंवेद्यमस्म्यहम् ॥30॥ 1. 'श्रीपूज्यपादमुनिरप्रतिभौषद्धिजीयाद्विदेहजिनदर्शनपूतगात्रः। यत्पादधौतजलसंस्पर्शप्रभावाकालायसं किल तदा कनकीचकार ॥' Inscription 108 (Saka Samvat 1355). 2. See Introduction, page 23.
Page Text
________________ प्रस्तावना 81 अंशको यथावत् सिद्ध करनेका प्रयत्न किया है। किन्तु जैसा कि अन्य तथ्योंसे सिद्ध है कि पाणिनि-व्याकरणके कर्ता पाणिनि ऋषि पूज्यपादसे बहुत पहले हो गये हैं। इतना ही नहीं पाणिनि व्याकरण पर जो कात्यायनका वार्तिक और पतंजलिका महाभाष्य प्रसिद्ध है वह भी पूज्यपादके कई शताब्दियों पहले लिखा जा चुका था। अतएव केवल इस कथाके आधार पर यह तो नहीं कहा जा सकता कि आचार्य पूज्यपाद पाणिनिके समय में हुए हैं और उन्होंने उनके अधूरे व्याकरणको पूरा किया था। कथा में और भी ऐसी अनेक घटनाओं का उल्लेख है जिन्हें अतिशयोक्तिपूर्ण कहा जा सकता है। किन्तु एक बात स्पष्ट है कि आचार्य पूज्यपाद पाणिनि व्याकरण, उसके वार्तिक और महाभाष्यके मर्मज्ञ थे । इससे ऐसा मालूम पड़ता है कि ये ब्राह्मण कुल में उत्पन्न हुए होंगे और अपने जीवनकालके प्रारम्भ में वे अन्य धर्मके माननेवाले रहे होंगे। अतः इस कथा में जो उनके पिता, माता व कुल आदिका परिचय दिया है वह कदाचित् ठीक भी हो। जो कुछ भी हो, तत्काल इस कथाके आधारसे हम इतना कह सकते हैं कि पूज्यपाद ब्राह्मण कुल में उत्पन्न हुए थे। उनके पिताका नाम माधवभट्ट और माताका नाम श्रीदेवी था। वे कोले' नामक ग्रामके रहनेवाले थे और उनका जन्म नाम पूज्यपाद था। उन्होंने विवाह न कर बचपन में ही जैनधर्म स्वीकार कर लिया था और आगे चलकर उन्होंने साँपके मुंहमें मेंढक तड़पता हुआ देख मुनिदीक्षा ले ली थी। उन्होंने अपने जीवन काल में गगनगामी लेपके प्रभावसे कई बार विदेहक्षेत्रकी यात्रा की थी। श्रवणबेल्गोलके एक शिलालेखके आधारसे यह भी कहा जा सकता है कि जिस जलसे उनके चरण धोये जाते थे उसके स्पर्शसे लोहा भी सोना बन जाता था। उनके चरणस्पर्शसे पवित्र हुई धूलिमें पत्थरको सोना बनानेकी क्षमता थी इस बातका उल्लेख तो कथा लेखकने भी किया है। एक बार तीर्थयात्रा करते समय उनकी दृष्टि तिमिराच्छन्नहो गयी थी। जिसे उन्होंने शान्त्यष्टकका निर्माण कर दूर किया था। किन्तु इस घटनाका उनके ऊपर ऐसा प्रभाव पड़ा जिससे उन्होंने तीर्थयात्रासे लौटकर समाधि ले ली थी। स्वरचित साहित्य -आचार्य पूज्यपादने अपने जीवन-काल में सर्वार्थसिद्धि सहित जिस साहित्यका निर्माण किया था उसका संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है 1. सर्वार्थसिदि-इसका विस्तृत परिचय हम पहले दे आये हैं।' 2. समाषितन्त्र- इसमें कुल मिलाकर 105 श्लोक हैं । विषय अध्यात्म है। ग्रन्थका नाम समाधितन्त्र है। इसकी सूचना स्वयं आचार्य पूज्यपादने इसके अन्तिम श्लोक में दी है। एक तो श्रवणबेल्गोलके शक सं० 1085 के शिलालेख 40 में इसका नाम समाधिशतक दिया है। दूसरे बनारससे मुद्रित होनेवाले प्रथम गुच्छकमें भी टिप्पण सहित यह छपा है और उसके अन्तमें एक प्रशस्ति श्लोक उद्धृत है जिसमें श्लेष रूपसे इसका नाम समाधिशतक सूचित किया गया है। मालूम पड़ता है कि इन्हीं कारणोंसे इसका दूसरा नाम समाधिशतक प्रसिद्ध हुआ है। यद्यपि यह ग्रन्थ आचार्य पूज्यपादकी स्वतन्त्र कृति है पर अन्तःपरीक्षणसे विदित होता है कि आचार्य कुन्दकुन्द द्वारा निर्मित आगमको आत्मसात् कर उन्होंने इसकी रचना की है। उदाहरणस्वरूप नियमसारमें यह गाथा आती है णियभावंण विमुंच परभावं व गिण्हए केई। जाणवि पस्सदि सव्वं सोहं इदि चितए जाणी।।97॥ अब इसकी तुलना समाधितन्त्रके इस श्लोकसे कीजिए यवपाह्यं न गृह्णाति गृहीतं नापि मुञ्चति । जानाति सर्वथा सर्व तत्स्वसंवेद्यमस्म्यहम् ॥30॥ 1. 'श्रीपूज्यपादमुनिरप्रतिभौषद्धिजीयाद्विदेहजिनदर्शनपूतगात्रः। यत्पादधौतजलसंस्पर्शप्रभावाकालायसं किल तदा कनकीचकार ॥' शिलालेख 108 (शक सं0 1355)। 2. देखो प्रस्तावना पृ० 23 । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001443
Book TitleSarvarthasiddhi
Original Sutra AuthorDevnandi Maharaj
AuthorFulchandra Jain Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1997
Total Pages568
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy