SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 44
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Sarvarthasiddhi Here, first of all, we need to consider whether it can be concluded from the said sutra that the sutra text accepted by the Tattvarthabhasya is the original and the sutra text accepted by the Sarvarthasiddhi was created by improving or expanding it. It is clear that there has been a change in one of the texts, but it is worth considering which text the change is possible in. As we see, according to the Digambara tradition, the types of Kalpopapann Dev are always counted as twelve and the Kalpas as sixteen. Kalpa is a special name for the dwelling place of Kalpopapann Dev. If there are twelve types of Kalpopapann Dev, but their dwelling places are considered to be sixteen types, then what is the problem in this? And on this basis, how can it be said that the sutra text accepted by the Sarvarthasiddhi has been improved? If it was desirable to improve it, then in chapter 4, sutra 3, 'twelve' could have been replaced with 'sixteen'. On the contrary, it can only be said that Pujyapada Swami protected the text he received as it was. On the other hand, when we pay attention to the text accepted by the Tattvarthabhasya, even then it does not seem possible to reach any conclusion based on this sutra. Because there also, in this sutra, there is no such strong reason for reduction or increase that it can be said that the said sutra has been changed. The acharyas of both traditions are firm in their own tradition's beliefs, so on this basis, it can only be said that it is possible to improve the sutras by the one who composed them in later times. Secondly, there is a sutra that advocates consideration in Sanatkumar etc. The position of this sutra in both is as follows: * **Sarva** : Seshaah Sparsarupashabdamanahpraveechaaraah. * **Tattvabhasya** : Seshaah Sparsarupashabdamanahpraveechaaraah dwayordwayoh. We see that according to the Tattvarthabhasya, this sutra has the extra word 'dwayordwayoh', while it is completely absent in the Sarvarthasiddhi. Before this, in both traditions, the sutra 'Kayapraveechaaraah Aa Aishanaat' comes. This establishes the provision of praveechaar till the Saudharma and Aishana Kalpas. Further, according to the Sarvarthasiddhi, fourteen and according to the Tattvarthabhasya, ten Kalpas remain, in which this sutra establishes the provision of praveechaar. In the present case, it is to be seen how the consistency of this is established in both the Sarvarthasiddhi and the Tattvarthabhasya. It is clear that in the Sarvarthasiddhi, due to the absence of the word 'dwayordwayoh', Acharya Pujyapada did not face any difficulty in explaining it. He explained it according to the Aarsh and got rid of it. But the situation of the Tattvarthabhasyakar is completely different. Due to the word 'dwayordwayoh' in front of him, while explaining it, there was a problem that how to establish the consistency of this, as there are four subjects of praveechaar and ten Kalpas. As a result, he was forced to consider the last four Kalpas as two to explain this sutra. He tried to explain it somehow, but the inconsistency that arises from this cannot be removed in any way. This shows that he himself, relying on the Tattvarthabhasya, with the intention of clarifying this sutra, added this word to the sutra. Here, the possibility of the latter alternative is more. We have found one or two more places where the consistency of the sutras has been established relying on the Tattvarthabhasya. For example, take the word 'Yathoktanimittaah'. This comes in the 22nd sutra of the first chapter. Before this, they have said the sutra 'Dvividho'vadhih' with the difference of one sutra, and they have explained these differences through this sutra. In the present case, the word 'Yathokt' in the word 'Yathoktanimittaah' refers to this bhasya. They want to say through this word that the remaining beings have six types of avadhi knowledge due to the nimitta which we have referred to in the bhasya of the sutra 'Dvividho'vadhih'. But in that situation, when the sutra composition has already been done and the bhasya has been written later, the situation of the bhasyakar becomes doubtful. And it has to be accepted that the Tattvarthabhasyakar, Vaachik Umaswati, has tried to improve the ancient sutra text. The third is the sutra that accepts the existence of time. This is in both the Sarvarthasiddhi and the Tattvarthabhasya.
Page Text
________________ सर्वार्थसिद्धि यहाँ सर्वप्रथम यह विचार करना है कि क्या उक्त सूत्रके आधारसे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि तत्त्वार्थभाष्यमान्य सूत्रपाठ मूल है और उसे सुधार कर या बढ़ाकर सर्वार्थसिद्धिमान्य सूत्रपाठ निर्मित हुआ है। यह तो स्पष्ट है कि किसी एक पाठमें परिवर्तन किया गया है पर वह परिवर्तन किस पाठ में किया जाना सम्भव है यही विचारणीय है। जैसा कि हम देखते हैं कि दिगम्बर परम्पराके अनुसार सर्वत्र कल्पोपपन्न देवोंके भेद बारह और कल्प सोलह गिनाये गये हैं। कल्प कल्पोपपन्न देवोंके आवासस्थानकी विशेष संज्ञा है। यदि कल्पोपपन्न देव बारह प्रकारके होकर भी उनके आवासस्थान सोलह प्रकारके माने गये हैं तो इसमें बाधाकी कौन-सी बात है । और इस आधारसे यह कैसे कहा जा सकता है कि सर्वार्थसिद्धिमान्य सूत्रपाठमें सुधार किया गया है। यदि सुधार करना ही इष्ट होता तो अध्याय 4 सूत्र तीन में भी बारह' के स्थान में 'सोलह किया जा सकता था। प्रत्युत इसपरसे तो यही कहा जा सकता है कि पूज्यपाद स्वामीको जैसा पाठ मिला एकमात्र उसीकी उन्होंने यथावत् रक्षा की है। दूसरी ओर जब हम तत्त्वार्थभाष्यमान्य पाठकी ओर ध्यान देते हैं तब भी इस सूत्रके आधारसे किसी निष्कर्ष पर पहुँचना सम्भव प्रतीत नहीं होता। कारण कि वहाँ भी इस सूत्र में घटाबढ़ीका ऐसा प्रबल कारण नहीं मिलता जिससे यह कहा जा सके कि उक्त सूत्र में परिवर्तन किया गया है। दोनों ही परम्पराओंके आचार्य अपनी-अपनी परम्पराकी मान्यतापर दृढ़ हैं, इसलिए इस आधारसे यही कहा जा सकता है कि जिसने उत्तरकाल में रचना की होगी उसी के द्वारा सूत्रों में सुधार करना सम्भव है। दूसरे, सानत्कुमार आदिमें प्रविचारका प्रतिपादक सूत्र है। दोनों में इस सूत्रकी स्थिति इस प्रकार है-- शेषाः स्पर्शरूपशब्दमनःप्रवीचाराः। सर्वा० । शेषाः स्पर्शरूपशब्दमनःप्रवीचाराः द्वयोर्द्वयोः। त० भा० । हम देखते हैं कि तत्त्वार्थभाष्यके अनुसार इस सूत्र में 'द्वयोर्द्वयोः' इतना पद अधिक है जब कि सर्वार्थसिद्धि में इसका सर्वथा अभाव है। इसके पहले दोनों ही परम्पराओं में 'कायप्रवीचाराः आ ऐशानात' यह सूत्र आता है। इस द्वारा सौधर्म और ऐशान कल्प तक प्रवीचारका विधान किया गया है। आगे सर्वार्थसिद्धि के अनुसार चौदह और तत्त्वार्थभाष्यके अनुसार दस कल्प शेष रहते हैं जिनमें यह सूत्र प्रवीचारका विधान करता है। प्रकृत में देखना यह है कि सर्वार्थसिद्धि और तत्त्वार्थभाष्य इन दोनों में इसकी संगति किस प्रकार बिठलायी गयी है। यह तो स्पष्ट है कि सवार्थसिद्धि में 'द्वयोर्द्वयोः' पद न होनेसे आचार्य पूज्यपादको इसकी व्याख्या करने में कोई कठिनाई नहीं गयी। उन्होंने तो आर्षके अनुसार इसकी व्याख्या करके छुट्टी पा ली। किन्तु तत्त्वार्थभाष्यकारकी स्थिति इससे सर्वथा भिन्न है। उनके सामने 'द्वयोर्द्वयोः' पदके कारण इसकी व्याख्या करते समय यह समस्या रही है कि प्रवीचारके विषय चार और कल्प दस होनेसे इसकी संगति कैसे बिठलायी जाय। फलस्वरूप उन्हें अन्तके चार कल्पोंको दो मानकर इस सूत्रकी व्याख्या करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने किसी प्रकार व्याख्या करनेका तो प्रयत्न किया पर इससे जो असंगति उत्पन्न होती है वह कथमपि दूर नहीं की जा सकी है। इससे मालूम पड़ता है कि स्वयं उन्होंने तत्त्वार्थभाष्यके आश्रयसे, इस सूत्रको स्पष्ट करनेकी मनसासे सूत्र में यह पद बढ़ाया है। यहाँ उत्तर विकल्पकी अधिक सम्भावना है। हमें ऐसे एक दो स्थल और मिले हैं जिनमें तत्त्वार्थभाष्यके आश्रयसे सूत्रोंकी संगति बिठलायी गयी है। उदाहरण स्वरूप 'यथोक्तनिमित्तः' पद लीजिए। यह प्रथम अध्यायके 22वें सूत्र में आया है। इसके पहले एक सूत्रके अन्तरसे वे 'द्विविधोऽवधिः' सूत्र कह आये हैं और इन भेदोका स्पष्टीकरण इस सूत्रके माध्यमें किया है। प्रकृतमें 'ययोक्तनिमित्तः' पदमें आये हुए 'यथोक्त' पद द्वारा उनका संकेत इसी भाष्यकी ओर है। वे इस पद द्वारा कहना चाहते हैं कि दूसरे जिस निमित्तका संकेत हमने 'द्विविषोऽवधि:' सूत्रके भाष्यमें किया है उस निमित्तसे शेष जीवोंके छह प्रकारका अवधिज्ञान होता है। किन्तु उस अवस्था में जब कि सूत्र-रचना पहले हो चुकी थी और भाष्य बादमें लिखा गया है भाष्यकारकी स्थिति सन्देहजनक हो जाती है। और मानना पड़ता है कि तत्त्वार्थभाष्यकार वाचक उमास्वातिने प्राचीन सूत्रपाठ में सुधार करनेका प्रयत्न किया है। तीसरा कालके अस्तित्वको स्वीकार करनेवाला सूत्र है। यह सर्वार्थसिद्धि और तत्त्वार्थभाष्यमें इस Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001443
Book TitleSarvarthasiddhi
Original Sutra AuthorDevnandi Maharaj
AuthorFulchandra Jain Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1997
Total Pages568
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy