SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 414
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गा० ५८ ] उत्तरपट्टिदिवड्डमे तिणि अओिगद्दाराणि * वडिसकमो विसेसाहिओ । ९८६०. केत्तियमेत्तेण ? तोकोडा कोडिमेत्तेण । * धुं'सयवेद-अरह-सोग-भय- दुगुंद्वाणं सव्वत्थोवा उक्कस्सिया वड्डी अवहाणं च | ९८६१. कुदो ! एदेसिमुकस्सविडीए अवट्टाणस्स च पलिदोवमासंखेज्जभागव्भद्दियवीससागरोवमकोडाको डिपमा णत्तदंसणादो । * हाणिसंकमो विसेसाहिओ । ९ ८६२. केत्तियमेत्तेण ? अंतोकोडा कोडिपरिहीणवीससागरो० कोडाको डिमेत्तेण । * एत्तो जहणणयं । ९८६३. सुगमं । * सव्वासि पयडीं जहरिणया बड्डी हाणी अवद्वाणं द्विदिसंकमो तुल्लो । ४०१ ८६४. कुदो ? सव्वपयडीणं जहण्णवड्डि-हाणि-अवट्ठाणाणमेयट्ठिदिपमाणत्तादो | आदेसेण सव्वमग्गणासु जहण्णुक्कस्सप्पाबहुअं ट्ठिदिविहतिभंगो । एवं पदणिक्खेवो समत्तो * वड्डीए तिरिण अणियोगद्दाराणि । * उससे वृद्धिसंक्रम विशेष अधिक है । ९८६०. कितना अधिक है ? अन्तःकोड़ाकोड़ीप्रमाण अधिक है । * नपुंसकवेद, अरति, शोक, भय और जुगुप्साकी उत्कृष्ट वृद्धि और अवस्थान सबसे स्तोक है । $ ८६१. क्योंकि इनकी उत्कृष्ट वृद्धि और अवस्थान पल्यका असंख्यातवाँ भाग अधिक are कोड़ाकोड़ी सागरप्रमाण देखा जाता है । Jain Education International * उनसे हानिसंक्रम विशेष अधिक है ? ८६२. कितना अधिक है ? अन्तःकोड़ा कोड़ी हीन बीस कोड़ाकोड़ी सागरप्रमाण अधिक है । * आगे जघन्यका प्रकरण है । ९८६३. यह सूत्र सुगम है । * सब प्रकृतियोंकी जघन्य वृद्धि, हानि और अवस्थान स्थितिसंक्रम तुल्य है । ८६४. क्योंकि सब प्रकृतियोंकी जघन्य वृद्धि, हानि और अवस्थान एक स्थितिप्रमाण है आदेश से सब मार्गणाओं में जघन्य और उत्कृष्ट अल्पबहुत्वका भंग स्थितिविभक्तिके समान है । * वृद्धिका अधिकार है । उसमें तीन अनुयोगद्वार हैं । ५१ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001414
Book TitleKasaypahudam Part 08
Original Sutra AuthorGundharacharya
AuthorFulchandra Jain Shastri, Kailashchandra Shastri
PublisherBharatiya Digambar Sangh
Publication Year
Total Pages442
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & Karma
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy