________________
४, २, ४, ८ ]
वेपणमहाहियारे वेयणदव्वविहाणे पदमीमांसा
[ ३५
द्विदीए ऊणियं कम्मट्ठदिमच्छिदो ति सुत्तणिद्देसादो । बादरपुढवीकाइए अच्छंतस्स परिणमणनियमपरूवणा उत्तरसुत्तेहि कीरदे -
तत्थ य संसरमाणस्स बहुवा पज्जत्तभवा' थोवा अपज्जतभवा भवंति ॥ ८ ॥
उप्पत्तिवारा भवाः, पज्जत्ताणं भवा पज्जत्तभवा, ते बहुआ । पज्जत्तेसुप्पण्णवारसलागाओ बहुवा त्ति' वुत्तं होदि । के पेक्खिय बहुआ पज्जत्तभवा ? खविदकम्मंसिय-खविदगुणिद-घोलमाणपज्जत्तभवे । अपज्जत्तभवा थोवा । केहिंतो ? खविद-कम्मंसिय-खविद-गुणिद
समाधान - यह ' त्रसस्थिति से कम कर्मस्थिति प्रमाण काल तक रहा ' सूत्रके इसी निर्देशसे जाना जाता है ।
अब बादर पृथिवीकायिकोंमें रहनेवाले जीवके परिणमनके नियमोंकी प्ररूपणा आगे सूत्रों द्वारा की जाती है
वहां परिभ्रमण करनेवाले जीवके पर्याप्तभव बहुत और अपर्याप्तभव थोड़े होते हैं ॥ ८ ॥
उत्पत्तिके वारोंका नाम भव है और 'पर्याप्तोंके भव पर्याप्तभव ' कहलाते हैं । वे बहुत हैं । पर्याप्तों में उत्पन्न होनेकी वारशलाकायें बहुत हैं, यह उक्त कथनका तात्पर्य है ।
शंका — किनकी अपेक्षा पर्याप्तभव बहुत हैं ?
समाधान - क्षपितकर्माशिकके क्षपित, गुणित व घोलमान पर्याप्तभवोंकी अपेक्षा
बहुत हैं ।
अपर्याप्तभव थोडे है ?
शंका - किनसे थोडे हैं ?
समाधान - क्षपितकर्माशिक के क्षपित गुणित व घोलमान अपर्याप्त भवसे थोड़े हैं।
१ प्रतिषु भावा ' इति पाठः ।
6
३ प्रतिषु ' पज्ञत्तेसु पण्णवारसगाउ बहुबा वित्ति इति ' पाठः ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
२ क. प्र. २-७४.
www.jainelibrary.org