________________
३३२]
छक्खंडागमे जीवट्ठाणं ...[ १, ८, २९०. लेस्साणुवादेण किण्हलेस्सिय-णीललेस्सिय-काउलेस्सिएसु सव्वत्थोवा सासणसम्मादिट्ठीं ॥ २९० ॥
सुगममेदं । सम्मामिच्छादिट्ठी संखेज्जगुणा ॥ २९१ ॥ को गुणगारो ? संखेज्जसमया । असंजदसम्मादिट्री असंखेज्जगुणा ॥ २९२ ॥ को गुणगारो ? आवलियाए असंखेज्जदिभागो । कुदो ? साभावियादो । मिच्छादिट्ठी अणंतगुणा ॥ २९३ ॥
को गुणगारो ? अभवसिद्धिएहि अणंतगुणो, सिद्धेहि वि अणंतगुणो, अणंताणि सव्वजीवरासिपढमवग्गमूलाणि ।
असंजदसम्मादिडिट्ठाणे सव्वत्थोवा खइयसम्मादिट्ठी ।। २९४ ॥
लेश्यामार्गणाके अनुवादसे कृष्णलेश्या, नीललेश्या और कापोतलेश्यावाले जीवोंमें सासादनसम्यग्दृष्टि सबसे कम हैं ॥ २९० ।।
यह सूत्र सुगम है।
कृष्ण, नील और कापोतलेश्यावालोमें सासादनसम्यग्दृष्टियोंसे सम्यग्मिथ्यादृष्टि जीव संख्यातगुणित हैं ॥ २९१ ॥
गुणकार क्या है ? संख्यात समय गुणकार है ।
कृष्ण, नील और कापोतलेश्यावालोंमें सम्यग्मिथ्यादृष्टियोंसे असंयतसम्यग्दृष्टि जीव असंख्यातगुणित हैं ।। २९२ ॥
गुणकार क्या है ? आवलीका असंख्यातवां भाग गुणकार है, क्योंकि, यह स्वाभाविक है।
कृष्ण, नील और कापोतलेश्यावालोंमें असंयतसम्यग्दृष्टियोंसे मिथ्यादृष्टि जीव अनन्तगुणित हैं ॥ २९३ ॥
गुणकार क्या है ? अभव्यसिद्धोंसे अनन्तगुणित और सिद्धोंसे भी अनन्तगुणित राशि गुणकार है, जो सर्व जीवराशिके अनन्त प्रथम वर्गमूलप्रमाण है।
कृष्ण, नील और कापोतलेश्यावालोंमें असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें क्षायिकसम्यग्दृष्टि सबसे कम हैं ॥ २९४ ॥
१ लेश्यानुवादेन कृष्णनीलकापोतलेश्यानां असंयतवत् । स. सि. १, ८.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org