________________
छक्खंडागमे जीवाणं -
३४८ ]
नुक्तास्तत एवावसेयाः ।
वेदद्वारेण जीवपदार्थमभिधाय कषायमुखेन जीवसमासस्थाननिरूपणार्थमाहकसायाणुवादेण अत्थि को कसाई माणकसाई मायकसाई लोभकसाई अक्साई चेदि ॥ १११ ॥
[१, १, १११.
कषायिसामान्येनैकत्वाद्बहूनामप्येकवचनं घटते क्रोधकषायी मानकषायी मायाकषायी लोभकषायी अकषायीति । अथवा नेदमेकवचनं 'एए सोहंति सिही णचंता गिरिवरस्स सिहरम्मि ' इत्येवमादिबहुत्वेऽपि एवंविधरूपोपलम्भादनेकान्तात् । अथ स्यात्क्रोधकषायः मानकषायः मायाकषायः लोभकषायः अकषाय इति वक्तव्यं कषायेभ्यस्तद्वतां भेदात् इति न, जीवेभ्यः पृथक् क्रोधाद्यनुपलम्भात् । तयोर्भेदाभावे कथं भिन्नं तन्निर्देशो घटत इति चेन्न, अनेकान्ते तदविरोधात् । शब्दनयाश्रयणे क्रोधकषाय
वेदवाले होते हैं, नपुंसक नहीं होते हैं। इत्यादि अनुक्त अर्थ भी उसी व शब्दसे जान लेना । वेदमार्गणा द्वारा जीव पदार्थको कहकर अब कषाय मार्गणा के द्वारा गुणस्थानोंके निरूपण करनेके लिये सूत्र कहते हैं
कषाय मार्गणाके अनुवादले क्रोधकषायी, मानकषायी, मायाकपायी, लोभकषायी और कषायरहित जीव होते हैं ॥ १११ ॥
कषायी- सामान्यकी अपेक्षा एक होनेके कारण बहुतका भी एकवचनके द्वारा कथन बन जाता है । जैसे, क्रोधकपायी, मानकषायी, मायाकषायी, लोभकपायी और अकषायी । अथवा, ' कोधकसाई' इत्यादि पद एकवचन नहीं हैं, क्योंकि, 'एए सोहांत सिहीणचंता गिरिवरस्त सिहरम्मि ' ( अर्थात् गिरिवर के शिखरपर नृत्य करते हुए ये मयूर शोभा पा रहे हैं ।) इत्यादि प्रयोगोंमें बहुत्वकी विवक्षा रहने पर भी ' कोधकसाई' की तरह ' सिद्दी' इसप्रकार रूपोंकी उपलब्धि होती है । इसलिये इसप्रकार के प्रयोगों में अनेकान्त समझना चाहिये ।
शंका- सूत्र में क्रोधकषायी आदिके स्थान पर क्रोधकषाय, मानकषाय, मायाकपाय, लोभकषाय और अकषाय कहना चाहिये, क्योंकि, कषायोंसे कषायवालोंमें भेद पाया जाता है ? समाधान- नहीं, क्योंकि, जीवोंसे पृथक् क्रोधादि कषायें नहीं पाई जाती है।
शंका- यदि कषाय और कषायधानमें भेद नहीं है तो भिन्न रूपसे उनका निर्देश कैसे बन सकता है ?
Jain Education International
समाधान- नहीं, क्योंकि, अनेकान्तमें भिन्न निर्देशके बन जानेमें भी कोई विरोध नहीं आता है ।
विशेषार्थ - यद्यपि कषायादि धर्म जीवको छोड़कर स्वतन्त्र नहीं पाये जाते हैं, इस
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org