________________
[ ८६ ]
आदमी आदमी को आदमी बनना सिखाया वीर ने, देवता सोया हुआ जग का जगाया वीर ने। विश्व के जन एक हैं, सब यह बताया वीर ने, घोर तम में सत्य का सूरज दिखाया वीर ने ॥
वीर की क्या देशना थी, बस सुधा की वृष्टि थी । हो गई जागृत सचेत , जो कि मूच्छित सृष्टि थी।
मंगल मंगल मन हो, मंगल वाणी, मंगल हो सब कर्म अनूप । मन की तमसा मिट जाए तो, नर ही है नारायण • रूप ॥
AAR
62
ana
HTRA
CERT
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org