SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ २५ ] सनिक बनेगें तर्ज-विपद में सनमने सँभाली कमलिया महावीर स्वामी के सैनिक बनेंगे, उसी के बताये सुपथ पर चलेंगे। १ विपत्ति सहेंगे जो आयेंगी उपर, न तिलमात्र भी निज प्रणसे डिगेंगे। २ उठाकर अहिंसा का झंडा फिरेंगे, अहिंसा को संसार व्यापी करेंगे। ३ जियेंगे तो धर्मों की रक्षा की खातिर, इसी धर्म रक्षा की खातिर मरेंगे। ४ मिटा ऊँच नीच के और भेद भयंकर, अटल साम्य सूचक नयायुग रचेंगे। ५ लखो शक्ति अपनी बनो पूर्ण ईश्वर, संदेशा प्रभू का यह सवसे कहेंगे ॥ ६ अनेकान्त नद में मिला मत की नदियाँ, मत द्वेष जगसे मिटाके रहेंगे। ७ नहाके त्रिरत्न त्रिवेणी हृदय में । __ अमर मुक्ति - मन्दिर में जाके रहेंगे। क्षेत्रवती वीर जयन्ति १६६३ ॥ इति. ।। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001377
Book TitleBhavanjali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherVeerayatan
Publication Year1996
Total Pages103
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Sermon
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy