SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 16
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ १० ] अविद्या तमस्तोम दूरी भगा दो ॥१ भले ही करें लोग निन्दा - बुराई । बनें प्राण - बैरी, न मानें भलाई ॥ हमें स्वन्न में भी नहीं रोष आवे । भलाई न छोड़े, भले प्राण जावें ॥२ दुःखी - दीन ज्यों ही कहीं देख पावें। कि त्योंही स्वतः अश्रु - धारा बहावें ।३ सभी भांति आनन्द - भागी बना दे। . खुशी से स्वसंपत्ति सारी लुटा दें ॥४ विपद - ग्रस्त चाहे बनें क्यों न कैसे ? रहें धैर्य - धारी हरिश्चन्द्र जैसे ॥५ प्रति ज्ञात - वाणी कभी भी न छोड़ें। निजोद्दे श की ओर निर्वाध दौड़ें ॥६ किसी को नहीं जन्मतः नीच माने । . अछतादि मिथ्या सभी भेद टाले ॥७ वृणा पापियों से नहीं, पाप से ही। रहें प्रेम से सर्व ही भ्रात से ही ॥८ नहीं चाहते नर्क में दैत्य होना । नहीं चाहते स्वर्ग में देव होना ॥ हमारी प्रभो ? आपसे प्रार्थना है। हमें तो मनुष्यत्व की चाहना है ॥१० Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001377
Book TitleBhavanjali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherVeerayatan
Publication Year1996
Total Pages103
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Sermon
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy