________________
५ पान - सुपारी खैनी मादि भी नहीं चबाना। ६ इधर - उधर हर जगह नहीं थूकना । ७ ताश, चौपड़ आदि कोई खेल नहीं खेलना । ८ आपस में लड़ना - झगड़ना नहीं। ६ किसी को गाली नहीं देना, क्रोध नहीं करना । १० झूठ नहीं बोलना। ११ सिनेमा आदि के गन्दे गोत नहीं गाने । १२ धर्म पुस्तकों को लापरवाही से नहीं डालना। १३ गुरुदेव के आसन को पैर नहीं लगाना। १४ गुरुदेव की ओर पीठ नहीं करना । १५ व्याख्यान के समय आपस में बात नहीं करना।
अभ्यास
१ स्थानक किसे कहते हैं ? २ स्थानक में तुम क्या करते हो ? ३ गुरुदेव कहाँ ठहरते हैं ? ४ स्थानक में क्या नहीं करना चाहिए।
[ ४. 1
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org