________________
सीख
कभी न कोई चीज चुराना, कभी न लालच में फंस जाना। कभी न दिल से दया भुलाना, कभी न कोई जीव सताना । कभी न चिड़ना और चिड़ाना, कभी न गाली मुंह पर लाना । कभी न दुष्टों से भय खाना, कभी न अपना धर्म गँवाना । कभी न खा - खा पेट फुलाना, कभी न खाते ही सो जाना । कभी न पढ़ने से घबराना, कभी न मन में आलस लाना ।
( १५ )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org