________________
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-जैन किसे कहते हैं ?
उत्तर-जो जिन भगवान को माने। और राग एवं द्वष __ को जीतने का प्रयास करे ।
प्रश्न-जिन किन्हें कहते हैं ? उत्तर-जिसने राग और द्वेष का नाश कर दिया हो ।
प्रश्न-जिन देव के और कोई दूसरे नाम भी हैं ?
उत्तर-हाँ हैं । जैसे अरहन्त, भगवान वीतराग, तीर्थङ्कर।
प्रश्न-जिन भगवान कौन होते हैं ? उत्तर-जो सर्वज्ञ और समदर्शी हो । प्रश्न-सर्वज्ञ, समदर्शी के क्या अर्थ हैं ? उत्तर-जो सब कुछ जानता हो, सब कुछ देखता हो।
( १२ )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org