SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 8
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवान महावीर १. भगवान् महावीर, दुनिया में बड़े दयालु महापुरुष हुए हैं । उन्होंने दुनिया की भलाई के लिए राजपाट छोड़ा, साधु बने और सूने वनों में बड़े लंबे-लंबे तप किए, साधना की । २. भगवान् महावीर, आजकल के बिहार प्रान्त की वैशाली (क्षत्रिय कुण्ड) नगरी के राजा सिद्धार्थ के लड़के थे । बचपन से ही दीन-दुःखी को देखते, तो दया से रो पड़ते थे । उनका दिल बड़ा ही नरम था । ३. उस समय भारतवर्ष के लोग अहिंसा-धर्म को भूल गये थे । देवी-देवताओं को खुश करने के लिए पशुओं को मार कर आग में हवन करने लगे थे । भगवान् ने सब जगह घूम-घूम कर अहिंसा-धर्म का उपदेश दिया, सबको सचाई का सीधा रास्ता दिखाया । - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001358
Book TitleJain Bal Shiksha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1996
Total Pages34
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Education
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy