________________
७
जैन वह है, जो मन के क्रोध, अहंकार आदि विकारों को जीतने की कोशिश करता है, जो सदा भले काम करता है ।
कौन से भले काम हैं ?
जैन कौन है है ?
।
१. सबके दुःख दूर करना । २. किसी को दुःख न देना । ३. सदा सच बोलना ।
४. चोरी न करना ।
५. कभी गाली न देना ।
६. दुःख पड़ने पर न घबराना ।
७. गरीब या अपाहिज की कभी भी हँसी
न करना ।
सब के साथ अच्छा बरताव करना ।
( १४ )
८.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org