________________
६४
अमर भारती
होते हैं । एक दिन की तैयारी के लिए प्रत्येक रसोइये को ३५६ दिनों तक तैयारी करनी पड़ती है, तभी वह अपने निश्चित दिवस पर चक्रवर्ती का भोजन तैयार कर सकता है। एक दिन के भोजन के लिए ३५६ दिनों की तैयारी चाहिए ।
पर्युषण पर्व की तैयारी के लिए आपको कितने समय की अपेक्षा है, आप विचार करें । पर्युषण आत्म-साधना का महापर्व है । इन दिनों में आप कल्प सूत्र और अन्तकृतदशांग सूत्र सुनेंगे, जिनमें त्याग की भावना, संयम की साधना और तप की आराधना का भव्य एवं विस्तृत वर्णन है । उस भावना को आप अपने जीवन में उतारेंगे, तभी कल्याण होगा ।
लाल भवन जयपुर
१२- १०-५५
Jain Education International
**
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org