________________
सत्य हरिश्चन्द्र
द्वार - पाल ने अन्दर जाकर कहा नृपति से - "हे प्रभुवर ! खड़े द्वार पर कौशिक ऋषिवर न्याय कराने की खातिर !"
राजा स्तम्भित! विस्मित !! ऋषि क्या न्याय कराने आए हैं, ऋषियों को तो न्यायालय के द्वार निषिद्ध बताए हैं !
४७
मेरे योग्य कार्य था यदि तो मुझे वहीं बुलवा लेते, स्वयं सभा में आते ऋषिवर कभी नहीं शोभा देते !"
द्वार - पाल से कहा - "प्रतिष्ठा पूर्वक उनको ले आओ, सन्त किसी भी धर्म - वेष के हों सब की महिमा गाओ ।"
कौशिक ज्यों ही न्यायालय में मस्त झूमते से आए, सभा - सहित नृप खड़े हुए, नत मस्तक सादर गुण गाए । सिंहासन से लगे उतरने तो कोशिक कर्कश बोले, धधक रहे थे लगे बरसने वचन रूप बम के गोले ! " राजन् ! रहने दें यह आदर, सिंहासन पर ही ठहरें, नमक डाल कर व्यर्थ जरूम पर उठा रहे दुःख की लहरें ! पूजा, आदर की अभिलाषा लिए नहीं मैं आया हूँ, राजा तुम हो, न्यायासन से न्याय माँगने आया हूँ !"
क्रोध - गर्जना सुन कौशिक की सभी लोग भयभीत हुए, किन्तु सत्य के धनी नृपति तो अति निर्भय अति स्फीत हुए ।
गीत
Jain Education International
बताएँ शान्ति - सदन ऋषि राज ! क्रोध का क्या कारण है आज ?
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org