SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सत्य हरिश्चन्द्र रंग महल में सुरा सुन्दरी का चहुं दिश फैला विभ्रम, सूर्य - चन्द्र से गुरुवंशों का होता क्षय प्रतिपल विक्रम । आज भ्रमण है निरपराध पशु - पक्षी - गण की हत्या का, क्षण भर की मन मौज, अमंगल रूप धरा है कृत्या का ॥ मोटर, यान, पवन की गति से इधर • उधर दौड़े फिरते, दीन प्रजा के बालक - बूढ़े प्रतिदिन कितने दब मरते । अगर आज भारत के राजा उसी पुरातन पथ चलते, मातृभूमि को नहीं देखने, ये दुर्भर दुदिन मिलते। अलं, चल पड़े किस तम - पथ पर, हरिचन्द्र की ओर चलो, पा कर अमित प्रकाश सत्य का दुराचरण को दलो - मलो राज्यकार्य से निबट, नित्य की भाँति, भूप पुर से निकले, वन - यात्रा के लिए अश्व पै चढ़ लहरों के सम उछले । वन में बद्ध अप्सराओं का पति सेवक का रूप धरे, आ कर मिला नृपति से फलतः सिद्धाश्रम की ओर ढरे । बद्ध अप्सराओं ने ज्यों ही सुना दूर से जय - जय कार, देखा ध्वनि-पथ ओर शीघ्र ही भयकातर निज आंख पसार । मानव - गण - परिवेष्टित अश्वारोही नयनों में आया, हरिश्चन्द्र के दर्शन पा कर मोद अमित मन में पाया । “पाप वृत्ति के पड़ी फेर में, किन्तु भाग्य - रेखा जागी, इसी बहाने हरिश्चन्द्र के दर्शन पाए बड़ भागी। संभव है, इस ओर न आएँ, कहीं और ही टल जाएँ, बस, फिर हम तो तीन काल में बन्धन - मुक्त न हो पाएं !" Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy