SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८ सत्य हरिश्चन्द्र राजा हर्षित हुआ देख कर प्रकृति नटी की सुन्दरता, जीवन में कर्तव्य जगा, हट गई भोग की किंकरता ! गीत रे नगर के कीट नर, कब शान्त वन में आएगा । देख कर शोभा प्रकृति की कब हृदय हरषाएगा || आँख दोनों खोल कर कुछ देख ले, कुछ सीख ले । शिष्य बन कुछ दिन प्रकृति का, स्वच्छ जीवन पाएगा ॥ प्राप्त कर सद्गुण न बन पागल प्रतिष्ठा के लिए । जब खिलेगा फूल खुद अलिवृन्द आ मँडराएगा || · फूल - फल से युक्त होकर वृक्ष झुक जाते स्वयं । पा के गौरव मान कब तू नम्रता दिखलाएगा ॥ रात दिन अविराम गति से देख झरना बह रहा । क्या तू अपने लक्ष्य के प्रति यों उछलता जाएगा ? दूसरों के हित 'अमर' जल संग्रही सरवर बना । दोन के हित धन लुटाना क्या कभी मन भाएगा ? पक्षाधिक वन पथ में भटका, स्वर्ण पुच्छ क्या मिलना था, यह तो केवल बुद्धि - योग से कर्म - योग में ढलना था । सहस्राधिक मृग - शिशु आँखों के आगे से प्रति दिन निकले, किन्तु न देखा स्वर्ण - हरिण जब, हरिश्चन्द्र खुद ही सँभले ॥ · " मूढ बना है, भला कहीं भी सोने का मृग हो सकता ? अटल प्रकृति का नियम कभी क्या निज मर्यादा खो सकता ? तारा ने यह क्या माया रच मुझको विभ्रम में डाला, कुटिल हृदय है नारी का कुछ दिखता है काला काला ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only - www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy