SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 17
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Jain Education International सत्य हरिश्चन्द्र हृदय - कमल में करुणामृत है, कर - कमलों में दानामृत । मुख- मण्डल पर हास्यामृत है, जिह्वा में मधु वचनामृत ॥ दुराचार का नाम नहीं है; सदाचार की अर्चा है। दूर दूर तक "यथा भूपति:तथा प्रजा" की चर्चा है ॥ पर-धन, पर- वनिता पर कोई कभी नहीं है ललचाता । अपने बल - उद्यम पर सवका, जीवन - रथ है गति पाता । कविता की भाषा में कह दूँ, चन्द्र - कला में क्षय केवल । दण्ड वृद्ध का आलम्बन या, कुम्भकार का है संबल ॥ जनता के मन में न कालिमा, कृष्ण भ्रमर हैं फूलों पर । घृणा किसी को नही किसी से, घृणा पाप के कूलों पर ।। चंचलता सरिता लहरों में, मणिमाला में बन्धन है । सर्प जाति में मात वक्रिमा, सरल प्रकृति से जन-मन है ॥ * For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy