SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सत्य हरिश्चन्द्र ११६ अब क्या था, ऋषि हुए और भी गर्म, क्रोध - कंपित स्वर में - बोले मानों बिजली कड़की घोर गरजते जलधर में । "हाँ अभिमान अभी बाकी है, ऐंठ न मन की निकली है, स्थापित भूत सत्य का शिर पर, शक्ति समझ की हरली है । पकड़े रखिए पूँछ सत्य की मुझे छुड़ा कर क्या लेना ? सो बातों की एक बात है, बोल दक्षिणा कब देना | 'हाँ-हाँ ना-ना' का अभिनय यह देख न सकता हूँ मैं और, शीघ्र दक्षिणा दे दो, वर्ना त्रिभुवन में न मिलेगा ठौर ।" तारा ने अति नम्र भाव से हाथ जोड़ कर प्रणति करी, कातर कण्ठ स्वर से कौशिक ऋषिवर से यों विनति करी । "दीनबन्धु, करुणा के सागर, क्षमा कीजिये कुपित न हों, आप सन्त हैं, हम गृहमेधी मर्यादा से पतित न हों । · प्रश्न नहीं है यहाँ मुकरने का, मजलूमी है उलझन । पास नहीं है कौड़ी तक भी, सहस्र स्वर्ण मुद्रा का ऋण ? अगर नहीं विश्वास आपको अभी तलाशी ले लीजे, अन्दर जाकर कुटिया में से जो मन चाहे ले लीजे ! आप अनुभवी, ज्ञानी, योगी, दयाभाव हम पर लाएँ, ऋणमोचन का, सत्य त्याग के सिवा, मार्ग कुछ बतलाएँ ?" "तारा मैं समझा था पहले - तुम कुछ तत्त्व परखती हो, बुद्धिमती हो, समझदार हो, नहीं अधिक हठ रखती हो । आज चल गया पता कि तुम तो भूपति से भी बढ़कर हो, बाहर कोमल, किन्तु वज्र-सी कठिन हृदय के अन्दर हो ! भूपति यदि कुछ मानें तो भी तुम न मानने देती हो, सत्य - सत्य की रट में ऋण का हल न समझने देती हो । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy