SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ काशी में हरिश्चन्द्र के सत्य की, है अति उज्ज्वल दीप्ति प्रभा - पूर्ण रवि - तेज भी होता क्षीण प्रदीप्ति । आज कौन काशी के पथ पर दीन - हीन यह जाता है, नारी-सुत को साथ लिए अति रंक दृष्टि में आता है । किन्तु अभी मुख - मंडल पर का तेज न अणु भी धुंधलाया, जिसने देखा उसने ही आश्चर्य अमित मन में पाया । आप बता सकते हैं क्या ? यह कौन पुरुष है गुण - धारी हरिश्चन्द्र ! जिसने कौशिक को सभी सम्पदा दे डारी | एक सहस्र का ऋण अब भी है बाकी, उसे उतारेंगे, राजा से बन गए रंक, पर धर्म न अपना हारेंगे ! मानव चाहे कितना ही हो फँसा असह्य परिस्थिति में, अन्तर का उद्दीप्त तेज छिपता न विपद की हुंकृति में । लक्षाधिक नक्षत्र, गगन में निज निज किरणें चमकाते, किन्तु प्रभा शशि- मण्डल की फीकी न जरा भी कर पाते । - पथिकाश्रम की शोध लगाते एक ओर नरपति आए, दिव्य राजसी तेज अलौकिक दीन गात से लिपटाए । Jain Education International - संचालक ने देखा ज्योंही चकित हुआ मन में भारी, दीन - वेष यह फिर भी अनुपम सुन्दरता कैसी प्यारी ? For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001309
Book TitleSatya Harischandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages198
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy