SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 88
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संस्कृत के आधुनिक कोषों का नमूना भी देख लीजिए--- "शि विका-शिवं करोति, शिव-मिच्ण्वुल अत इत्वम् यान भेदे (डुलो) --अमरः ।' -- बृहद् वाचस्पत्यम् शिविका-शिवं करोति । शिव-णिच्-ण्वल अत इत्वम् :' एक प्रकार की सवारी-डोली -पद्यचन्द्र कोष 'शिविका-शिवं करोति, शिव-णिच-ण्वुल-टाप् अत इत्वं । पालखी, मीयानो, डोली।" | ---शब्दरत्न महोदधि, पृष्ठ १६३६ संग्राहक : पन्यास श्री मुक्तिविजयजी डोला-दोला ( स्त्री ) दुल-अच्-टाप् । दशनदष्ट । इत्यादिना दस्यडः ( प्रा. १ पाद)। डोली इतिख्याने यानभेदे उद्यानाऽऽदौ क्रीडाऽर्थ दोलयन्ते च । स्वार्थे कन् । पूर्वोक्तार्थे वाच, । - अभिधान राजेन्द्र कोष पाइअ सद्दमहण्णवो डोला (स्त्री.) डोली, शिविका, पालकी। -पृष्ठ ३७४ सिविया (स्त्री.) शिविका, सुखासन, पालकी-पृष्ठ ६०६ अब जरा हिन्दी - मराठी के कुछ प्रसिद्ध कोष भी देख लें-- शिविका (संज्ञा स्त्री) पालकी या डोली नाम की सवारी । --देखि पृष्ट पकर्यो तिनका ही, ल्याय लगायो शिविका मांही। -रघुराज (शब्द) -हिन्दी शब्द सागर "शिविका--डोली, पालकी।" -नालंदा विशाल शब्द सागर डोली-चंडोल, पालकी। -मराठी से हिन्दी शब्द संग्रह प्रमाणों की श्रृंखला बहुत लंबी है । परन्तु, हम यहाँ विस्तार में न जाकर कुछ सुप्रसिद्ध कोष ग्रन्थों का उल्लेख करके ही अपने को समेट लेते हैं। एक बात अवश्य है, जिसे यों ही छोड़ देना मैं ठीक नहीं समझता हूं । बह है, डोली के लिए 'नर - वाहन' शब्द डोली यदि सवारी नहीं है, तो फिर क्या है वह ? : ७५ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001308
Book TitleChintan ke Zarokhese Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherTansukhrai Daga Veerayatan
Publication Year1989
Total Pages166
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy