________________
नये वर्ष को शुभ संकल्पों एवं शुभ कर्मों से शुरू करो । अच्छे कर्म करते जाओ, हँसते जाओ, चलते जाओ । पथ में जो भी मिलें, रोतों को हँसाते जाओ, गिरों को उठाते जाओ । उत्साह के साथ शुभ संकल्पों के दिव्य प्रकाश में कर्म का रथ हाँक दो, सब अच्छा होगा, सब भला होगा ।
'अर्जुन रथ को हाँक दे, भली करेंगे-शाम !'
जनवरी १९७७
(१२४)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org