SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 662
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
624 Harivamsha Purana The mouths of all the directions, the entire sky, the ocean, the earth, and everything else were filled with the sound of the conch shell. It seemed as if everything had burst open due to the sound of the conch. || 66 || The elephants, filled with excessive pride, broke their chains in anger and ran around. The horses, breaking their bonds, neighed and ran around the city. || 67 || The peaks and edges of the buildings were falling apart. Hari drew his sword. The entire assembly was agitated, and the people of the city, fearing the arrival of the apocalypse, were filled with fear. || 68 || When Hari realized that the sound was from his own conch, he quickly went to the armory and, seeing Nemikumara standing on the shining serpent bed with disrespect, he was surprised along with the other kings. || 69 || As soon as Hari realized that the Kumar had done this act out of anger due to Jambavati's harsh words, he felt great joy along with his relatives. At that time, the Kumar's anger was also a source of great joy for Hari. || 70 || Along with his relatives, Hari embraced the young Nemikumara and honored him greatly. After that, he went home. When he realized that he was aroused by his wife, he was even more delighted. || 71 || Hari requested the daughter of the Bhojvanshi lineage, Rajimati, for Neminath, sent word to his relatives for the hand-grasping ceremony, and invited all the kings, along with their wives, with great respect and brought them close to him. || 72 || At that time, the groom and bride, who had been bathed according to the time, who were adorned with the supreme form, who were wearing the best ornaments, and who were situated in their respective homes in their respective cities, were captivating the minds of the people. || 73 ||
Page Text
________________ ६२४ हरिवंशपुराणे मुखरशङ्खरवेण दिशां मुखान्यखिलमम्बरमम्बुनिधिश्व भूः । निखिल मेतदतीव विपूरितस्फुटदिवस्फुटमाविरभूत्तदा ॥ ६६ ॥ पटुमदाः करिणः क्षुभिता निजानभिबमन्जुरितस्तत आश्रयान् । त्रुटितबन्ध तुरङ्गगमकोटयः पुरि सहेषित का स्त्वरितोऽभ्रमन् ॥ ६७ ॥ भवनकूटतटान्यपतन् हरिः स्वकमकर्षदसिं क्षुभिता समा । पुरजनः प्रलयागमशङ्कया मयमगात् परमाकुलितस्तदा ॥ ६८ ॥ हरिरवेत्य निजाम्बुजनिस्वनं त्वरितमेत्य कुमारमवज्ञया । स्फुरदहीशमहाशयने स्थितं परिनिरीक्ष्य नृपैः सुविसिस्मिये ॥ ६९ ॥ परुषजाम्बवतीवचसो रुषा स्फुटमवेस्य कुमारकृतं हरिः । परितुतोष सबन्धुरधीशितुर्वि कृतिरप्यतितोषकरी तदा ॥७०॥ कृतपरिष्वजनः स्वजनैः स तं समभिपूज्य युवानमगाद्गृहम् । स्वयुवतिं प्रति दीपितमन्मथं समवबुध्य हरिर्मुमुदेऽधिकम् ॥७१॥ सविधियाचितभोजसुता करग्रहण हेतु विबोधित बान्धवः । नरपतीन् सकलान् सकलत्रकानकृत सन्निहितान् कृतगौरवः ॥७२॥ विहिततरसमयोचितमज्जनौ परमरूपधरौ घृतमण्डनौ । पुरि यथास्वमगारमधिष्ठितौ जनमनोऽहरतां सुवधूवरौ ॥७३॥ कर दिया और उनके पांचजन्य शंखको जोरसे फूँक दिया || ६५ || शंखके उस भयंकर शब्दसे दिशाओंके मुख, समस्त आकाश, समुद्र, पृथिवी आदि सभी चीजें व्याप्त हो गयीं और उससे ऐसी जान पड़ने लगीं मानो शंखके शब्दसे व्याप्त होनेके कारण फट ही गयी हों || ६६ || अत्यधिक मदको धारण करनेवाले हाथियोंने क्षुभित होकर जहाँ-तहाँ अपने बन्धनके खम्भे तोड़ दिये । घोड़े भी बन्धन तुड़ाकर हिनहिनाते हुए नगर में इधर-उधर दौड़ने लगे ||६७|| महलोंके शिखर और किनारे टूट-टूटकर गिरने लगे । श्रीकृष्णने अपनी तलवार खींच ली । समस्त सभा क्षुभित हो उठी, और नगरवासी जन प्रलयकालके आनेकी शंकासे अत्यन्त आकुलित होते हुए भयको प्राप्त हो गये ||६८|| जब कृष्णको विदित हुआ कि यह तो हमारे ही शंखका शब्द है तब वे शीघ्र ही आयुधशाला में गये और नेमिकुमारको देदीप्यमान नागशय्यापर अनादरपूर्वक खड़ा देख अन्य राजाओं के साथ आश्चर्य करने लगे || ६९ || ज्यों ही कृष्णको यह स्पष्ट मालूम हुआ कि कुमारने यह कार्य जाम्बवतीके कठोर वचनोंसे कुपित होकर क्रिया है त्यों ही बन्धुजनोंके साथ उन्होंने अत्यधिक सन्तोषका अनुभव किया। उस समय कुमारकी वह क्रोधरूप विकृति भी कृष्णके लिए अत्यन्त सन्तोषका कारण हुई थी ||७०|| अपने स्वजनोंके साथ कृष्णने युवा नेमिकुमारका आलिंगन कर उनका अत्यधिक सत्कार किया और उसके बाद वे अपने घर गये । घर जानेपर जब उन्हें विदित हुआ कि अपनी स्त्रीके निमित्त से उन्हें कामोद्दीपन हुआ है तब वे अधिक हर्षित हुए ॥७१॥ श्रीकृष्णने नेमिनाथके लिए विधिपूर्वक भोजवंशियोंकी कुमारी राजीमतीकी याचना की, उसके पाणिग्रहण संस्कारके लिए बन्धुजनोंके पास खबर भेजी और स्त्रियोंसहित समस्त राजाओं को बड़े सम्मान के साथ बुलाकर अपने निकट किया ॥ ७२ ॥ उस समयके योग्य जिनका स्नपन किया गया था, जो परम रूपको धारण कर रहे थे, जिन्होंने उत्तमोत्तम आभूषण धारण किये थे और जो अपने-अपने नगरमें अपने-अपने घर स्थित थे ऐसे उत्तम वधू और वर मनुष्योंका मन हरण कर रहे थे ||७३|| Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001271
Book TitleHarivanshpuran
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2003
Total Pages1017
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Literature, & Story
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy