SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 116
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तराध्ययन की सूक्तियाँ १. जो गुरुजना की आज्ञाओं का यथोचित पालन करता है, उनके निकट संपर्क में रहता है, एवं उनके हर संकेत व चेष्टा के प्रति सजग रहता है-उसे विनीत कहा जाता है। २. जिस प्रकार सड़े हुए कानों वाली कुतिया जहाँ भी जाती है, निकाल दी जाती है; उसी प्रकार दुःशील, उदंड और मुखर वाचाल मनुष्य भी सर्वत्र धक्के देकर निकाल दिया जाता है। ३, जिस प्रकार चावलों का स्वादिष्ट भोजन छोड़कर शंकर विष्ठा खाता है, । उसी प्रकार पशुवत् जीवन बिताने वाला अज्ञानी, शील-सदाचार को छोड़ कर दुःशील-दुराचार को पसंद करता है। ४. आत्मा का हित चाहने वाला साधक स्वयं को विनय = सदाचार में स्थिर करे। ५. अर्थयुक्त (सारभूत) बातें ही ग्रहण कीजिए, निरर्थक बातें छोड दीजिए। ६. गुरुजनों के अनुशासन से कुपित = क्षुब्ध नहीं होना चाहिए । ७. क्षुद्र लोगों के साथ संपर्क, हंसी मजाक, क्रीडा आदि नहीं करना चाहिए। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001258
Book TitleSukti Triveni
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1988
Total Pages265
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Literature, Canon, & Agam
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy