SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 132
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०६ ग्रागम युग का जैन दर्शन उसके बाद उन्होंने परमाणु पुद्गल के विषय में भी पूछा । और वैसा ही उत्तर मिला । किन्तु जब उन्होंने द्विप्रदेशिक स्कन्ध के विषय में पूछा, उसके उत्तर में भंगों का आधिक्य है, सो इस प्रकार - १. द्विप्रदेशी स्कन्ध स्यादात्मा है । २. ३. ४. ५. 33 37 11 2) " 17 " 11 33 Jain Education International "" 17 नहीं है । स्यादवक्तव्य है । स्यादात्मा है और आत्मा नहीं है । स्यादात्मा है और अवक्तव्य है । स्यादात्मा नहीं है और अवक्तव्य है । इन भंगों की योजना के अपेक्षाकारण के विषय में अपने प्रश्न का गौतम को जो उत्तर मिला है, वह इस प्रकार - १. द्विप्रदेशिक स्कन्ध आत्मा के आदेश से आत्मा है । २. पर के आदेश से आत्मा नहीं है । ३. तदुभय के आदेश से अवक्तव्य है । ४. देश 3 आदिष्ट है सद्भावपर्यायों से और देश आदिष्ट है असद्भाव पर्यायों से । अतएव द्विप्रदेशिक स्कन्ध आत्मा है, और आत्मा नहीं है । ५. देश आदिष्ट है सद्भावपर्यायों से और देश आदिष्ट है तदुभय पर्यायों से । अतएव द्विप्रदेशिक स्कन्ध आत्मा है और अवक्तव्य है । ६. देश आदिष्ट है असद्भावपर्यायों से और देश आदिष्ट है तदुभय पर्यायों से । अतएव द्विप्रदेशिकं स्कन्ध आत्मा नहीं है, और अवक्तव्य है । इसके बाद गौतम ने त्रिप्रदेशिक स्कन्ध के विषय में वैसा ही प्रश्न पूछा, उसका उत्तर निम्नलिखित भंगों में मिला ( १ ) १ त्रिप्रदेशिक स्कन्ध स्यादात्मा है । ( २ ) २. त्रिदेशिक स्कन्ध स्यादात्मा नहीं है । ८३ एक ही स्कन्ध के भिन्न-भिन्न भ्रंशों में विवक्षा मेद का श्राश्रय लेने से चौथे से आगे के सभी भंग होते हैं। इन्हीं विकलादेशी भंगों को दिखाने की प्रक्रिया इस वाक्य से प्रारंभ होती है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001049
Book TitleAgam Yugka Jaindarshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDalsukh Malvania
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year1990
Total Pages384
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Education, B000, & B999
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy