________________
जैन ई-लाइब्रेरी एक ऐसी वेबसाइट (ऑनलाइन लाइब्रेरी) है, जहाँ आपको मिलेंगे जैन ग्रंथ, जैन शब्दकोश, जैन ज्ञानकोश, जैन लेख, जैन सामायिक (मेगेजिन्स) और प्राचीन तथा समकालीन गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी जैन भाषा की पुस्तकें । इस ऑनलाइन लाइब्रेरी में श्वेतांबर शास्त्र, दिगंबर शास्त्र, चार अनुयोग, भाष्य साहित्य, प्राकृत- संस्कृत साहित्य के साथ आधुनिक और प्राचीन साहित्य का अद्भूत संगम देखने को मिलेगा जो जैन धर्म के सभी आयामों को प्रस्तुत करता है । उसमें विविध जैन संप्रदायों के साहित्य का समावेश है । विविध जैन पुस्तकालयों की हस्तप्रतों की सूची (कैटलॉग्स) भी इस संग्रह की विविधताओं में से एक विशेषता है।
इस पुस्तकालय में अहिंसा, करुणा, कर्म फिलोसोफी और अनेकांतवाद जैसे जैन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित साहित्य के विशाल संग्रह का समावेश होता है ।
१ जनवरी २०१९ तक इस पुस्तकालय में ३०,००,००० (तीस लाख) पृष्ठ अपलोड हुए हैं और प्रति मास लगभग नये २०,००० (बीस हजार) से ज्यादा पृष्ठ अपलोड किये जाते हैं।
-
जैन ई-लाइब्रेरी के वाचक जैन परंपरा के समृद्ध आध्यात्मिक साहित्य को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं, इसके अतिरिक्त जैन ईलाइब्रेरी लेखकों और प्रकाशकों को नये वांचक वर्ग तक पहुँचने में मददरूप होती है।
जैन ई-लाइब्रेरी वेबसाइट निःशुल्क और सरलता से उपयोग में ली जा सकती है, और रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता वेबसाईट पर उपलब्ध सामग्री को स्वयं के उपयोग के लिए निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं ।
JAHEGU
एमआर
(लारस
जैन ई-लाइब्रेरी, जैन ऐसोसिएशन इन नोर्थ अमेरिका (जैना) के सहयोग से विश्वभर की जैन पाठशालाओं के लिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराति हैं।
AJAIN eLibrary
Jan Education t
jainelibrary.org जैन ई-लाईब्रेरी
प्राचीन और समकालीन जैन साहित्य का संरक्षण और प्रसारण करनेवाली ऑनलाईन लाइब्रेरी
For, Any Inquiry/Info: Pl. E-mail/Call us on jainaedu@gmail.com / contact@jainelibrary.org USA: +1-919-3417707 / +1-919-8891900 India +91 9998890335 / 8511372000
https://jainelibrary.org