________________
परन्तु उक्त निम्नकुलों वाली माताओं के उदर (योनि) से अरबंतादि ने न कभी जन्म लिया है न कभी जन्म लेते हैं और न कभी जन्म लेंगे। १६. और ये [श्रमण भगवान् महावीर जम्बूद्वीप नामक द्वीप में, भारतवर्ष में ] माहणकुण्डग्राम नामक नगर में कोडालगोत्रीय ऋषभदत्त ब्राह्मण की पत्नी जालन्धरगोत्रीया देवानन्दा ब्राह्मणी की कुक्षि में गर्भरूप में उत्पन्न हुए हैं। २०. तो अतीत काल, वर्तमान काल और भविष्य काल के शक्र-देवेन्द्र-देवराजों का यह जीताचार-कर्तव्य है कि वे अरहंत भगवान् को तथाप्रकार के अन्त्यकुलों, प्रान्तकुलों, तुच्छकुलों, दरिद्रकुलों, भिक्षुककुलों और कृपणकुलों से हटाकर, तथाप्रकार के उग्रकुलों, भोगकुलों, राजन्यकुलों, [ज्ञातकुलों, ] क्षत्रियकुलों, हरिवंशकुलों अथवा तथाप्रकार के अन्य भी विशुद्ध जाति
But they have never been born from the womb of such a woman; they are never thus born, nor will they ever be." 19. "Now it so happens that Sramana Bhagvān Mabāvira has entered the womb of the brahmanawoman Devānandā, of Jalandhara gotra, wife of the brihmana Rşabhadatta of the Kodala gotra. who lives in the brilaman--sector of the town of Kundagrāma, in the land of Bhārata on the continent of Jambudvipa." 20. "Now it is an established practice among Indras, past, present and future, to see that the embryo of an Arhat is taken from the womb of a woman belonging to a minor clan and is transferred to the womb of a woman belonging to a noble
omg
clan."
कल्पसूत्र
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org