________________
कल्पसूत्र
३५
Jain Education International
चक्रवर्ती, बलदेव, वासुदेव उग्रवंशीय कुलों, भोगवंशीय कुलों, राजन्य कुलों, इक्ष्वाकुवंशीय कुलों, क्षत्रिय कुलों, हरिवंशीय कुलों तथा इसी प्रकार के अन्य भी विशुद्ध जाति, विशुद्ध कुल तथा विशुद्ध वंश वाले कुलों में उत्पन्न हुए हैं, उत्पन्न होते हैं और उत्पन्न होंगे।
१८. किन्तु लोक में इस प्रकार की प्राश्चर्यजनक घटना भी अनन्त उत्सर्पिरिगयों और अवसर्पिरिणयों के व्यतीत हो जाने के पश्चात् घटित होती है, ( ग्रन्थाग्रन्थ १०० ) जबकि नाम और गोत्रकर्म के क्षय न होने से, इन कर्मों की निर्जरा नहीं होने से तथा इन कर्मों के उदय में आने पर वे अरहंत, चक्रवर्ती, बलदेव, वासुदेव अन्त्य कुलों, प्रान्त कुलों, तुच्छ कुलों, दरिद्र कुलों, भिक्षुक कुलों, कृपण कुलों और ब्राह्मण कुलों में अतीत में पाए हैं, वर्तमान में आते हैं और भविष्य में आवेंगे अर्थात् उक्त हीनादि कुलों वाली माताओं की कुक्षि में गर्भरूप में अतीत में उत्पन्न हुए हैं, वर्तमान में उत्पन्न होते हैं, और भविष्य में उत्पन्न होंगे
always been born in powerful affluent or princely clans: in the clans of the Iksväkus, in ksatriya clans, in the clans of the Harivamsas or in similarly pure and nobly-bred clans or families.
18. "But in the ever-moving time-cycle of endless avasarpinis and utsarpinis, it is possible that a prodigious exception might occur and an Arhat, a Chakravarti, a Baladeva or a Vasudeva might enter the womb of a woman from an undeserving clan owing to the potency of an enduring yet-to-bedestroyed karma-particle, associated with name and gotra.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org