SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 412
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ One should be forgiving and seek forgiveness. One should be tranquil at heart and seek to appease. One should speak with others about the true import of the sacred lore. He who is tranquil will attain the goal. He who is restless cannot attain it. Therefore be tranquil. What for? Because tranquility is the essence of asceticism. abpm अाज हो- पर्युषण (संवत्सरी) के दिन ही कर्कश और । क्टु-क्लेश उत्पन्न हो तो, शैक्ष अर्थात् लघु साधु, रानिक अर्थात् पूज्य गुरुजनों से क्षमा याचना करले और गुरुजन भी छोटे श्रमणों से क्षमा याचना करले। क्षमा याचना करना, क्षमा प्रदान करना, उपशम धारण करना, उपशम धारण करवाना, सन्मति रखकर समीचीन रीति से सूत्रार्थ सम्बन्धी परस्पर पृच्छा करने की विशेषता रखनी चाहिए। जो उपशम धारण करता है, उसकी आराधना होती है और जो उपशम धारण नही करता है, कषाय भावों का त्याग नहीं करता है, उसकी पाराधना नहीं होती है। अतएव स्वयं को उपशम धारण करना चाहिए। प्रश्न -हे भगवन् ! ऐसा क्यों कहा है ? उत्तर-निश्चय से श्रमरण-धर्म का सार उपशम-क्षमा ही है, इसलिए ऐसा कहा है। २६७. वर्षावास में रहे हए श्रमणों और धमरिगयों को तीन उपाश्रय रखना कल्पता है। इनमें से दो उपाधयों की समय-समय पर प्रतिलेखना करनी चाहिए और तीसरा उपाश्रय जो उपयोग में आ रहा हो, उसका पुन:- पूनः प्रमार्जन करना चाहिए। २८८. वर्षावास में स्थित निर्ग्रन्थों और निर्ग्रन्थिनियों को 287. During paryusana, monks should occupy three lodging-places. Proper attention must be paid to two of them, but the third which is being used should be more frequently cleansed. " कल्पसूत्र ३६५ ein Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.600010
Book TitleKalpasutra
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorVinaysagar
PublisherRajasthan Prakruti Bharati Sansthan Jaipur
Publication Year1984
Total Pages458
LanguageHindi
ClassificationManuscript, Canon, Literature, Paryushan, & agam_kalpsutra
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy