________________
कल्पसूत्र ३१३
Jain Education International
ठीक किये हुए होते हैं, स्वयं के निवास किये हुए होते हैं, जीव-जन्तु रहित स्वच्छ किये हुए होते हैं। इस कारण से ऐसा कहा जाता है कि श्रमरण भगवान् महावीर वर्षा ऋतु के बीस रात्रि सहित एक मास व्यतीत होने पर वर्षावास रहे ।
२२६. जैसे श्रमण भगवान् महावीर वर्षा ऋतु के बीस रात्रि सहित एक मासीत होने पर वास रहे हैं, वैसे ही गणधर भी वर्षा ऋतु के पंचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं।
२२७. जैसे गणधर वर्षा ऋतु के पचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं, वैसे ही गणधरों के शिष्य भी वर्षा ऋतु के पचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं।
२२८. जैसे गणधर - शिष्य वर्षा ऋतु के पचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं, वैसे ही स्थविर भी वर्षाऋतु के पचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं।
२२६. जैसे स्थविर प्राषाढ़ी चातुर्मासी से पचास दिन व्यतीत होने पर वर्षावास रहे हैं, वैसे ही आज-कल जो मनि विचरते हैं. विद्यमान हैं, वे भी भाषाड़ी
their houses comfortable for themselves and suitable for the season ( parinamitāni).
This is why it is being related that Bhagavan Mahavira commenced his paryusana (rain-resort) only after a month and twenty days of the rainy season had passed.
226-231 The ganadharas followed the example set by Bhagavan Mahavira. The disciples of ganadharas followed the ganadharas. Other sthaviras followed the foot-steps of these disciples. Present śramanas - nirgranthas do as these sthaviras had done. Our teachers and acāryas do the same. We, too, follow in their wake. We commence our paryuşana after a month and twenty days of the rainy season is over.
For Private & Personal Use Only
LB
www.jainelibrary.org