________________
समान इस प्रकार है:-बयालीस हजार तीन वर्ष साढे आठ महीने शेष, पचास लाख करोड़ सागरोपम बीत जाने के बाद श्रमण भगवान् महावीर निर्वाण को प्राप्त हए। उसके नौ सौ वर्ष व्यतीत हो गये और उस पर दशमीं शताब्दी का अस्सीवां वर्ष का समय चल रहा है।
कौशलिक अहत् ऋषभदेव १६० उस काल और उस समय कौशलिक अर्हत् ऋषभ के चार (कल्याणक) उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में और पांचवां अभिजित नक्षत्र में इस प्रकार हुए :- कौलिक अर्हत् ऋषभदेव स्वर्गलोक से च्युत हुए और च्युत होकर गर्भरूप में उत्पन्न हुए, यावत् अभिजित नक्षत्र में निर्वाण को प्राप्त हुए।
Tirthankara Rşabba 190. In that epoch, in those times, four prime events in the life of Arhat Rsabha, the Kosalin, occurred when the moon was in conjunction with the constellation uttarāsādha, the fifth occurred when the moon was in conjunction with the constellation abhijit. He descended, was conceived, took birth, became a monk and attained kevalaknowledge, when the moon was in conjunction with the constellation uttarāsādha. He breathed his last and attained parinirvāna, with the moon in abhijit. 191. In that epoch, at that time, it was the fourth month of summer, the dark fortnight of the month of Aşādha when on the fourth day of that fortnight, Arhat Rşabha, the Kosalin, descended
१६१. उस काल और उस समय कोशलिक अर्हत् ऋषभ जब ग्रीष्म ऋतु का चतुर्थ मास, सातवां
कल्पसूत्र २५५
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org