________________
कल्पसूत्र २०३
Jain Education International
१४२. श्रमण भगवान् महावीर के, देव, मनुज और असुरों की परिषद् में वाद-शास्त्रार्थ करते हुए प्रपराजित रहें, ऐसे चार सौ वादियों की उत्कृष्ट वादी सम्पदा थी । १४३. श्रमण भगवान् महावीर के सात सौ अन्तेवासी शिष्य सिद्ध हुए, उनके समस्त दुःख नष्ट हो गये तथा चौदह सौ साध्वियां सिद्ध हुईं, निर्वाण को प्राप्त हुईं। १४४. श्रमण भगवान् महावीर के, गति में कल्याण प्राप्त करने वाले, वर्तमान स्थिति में कल्याण अनुभव करने वाले और भविष्य में भद्र-मंगल, कल्याण प्राप्त करने वाले आठ सौ अनुत्तरोपपातिक श्रमणों की उत्कृष्ट सम्पदा थी, अर्थात् ऐसे माठ सौ शिष्य धनुत्तर विमानों में उत्पन्न हुए जो कि एकावतारी होंगे।
१४५. श्रमण भगवान् महावीर के समय में मोक्ष जाने वाले श्रमणों की दो प्रकार की भूमि थी- युगान्तकृत् भूमि और पर्यायान्तकृत् भूमि। भगवान् से तीसरे पुरुष तक मोक्ष गये अर्थात् भगवान् स्वयं, पट्टधर सुधर्म और पट्टधर (प्रशिष्य) जम्बू तक मोक्ष गए, यह युगान्तकृत् भूमि जम्बू तक चली और पश्चात् मोक्षगमनपरम्परा बंद हो गई । भगवान् को कैवल्य-लाभ होने के चार वर्ष पश्चात् मुक्तिगमन प्रारम्भ हुआ, यह पर्यायान्तकृत् भूमि हुई।
१४६. उस काल और उस समय श्रमण भगवान् महावीर तीस वर्ष तक
142. Bhagavān Mahāvīra had a gathering of four hundred logicians who could never be vanquished in disputes, whether in the assembly of gods or men or demons.
143. Bhagavān Mahāvīra had a group of seven hundred intimate disciples who had achieved perfection and had reached a state beyond pain and had attained final liberation. He had a similar group of fourteen hundred nuns.
144. Bhagavān Mahävira had an assembly of eight hundred sages who were in their final birth. Their persons were all-auspicious, whether at rest or in movement. Their future was blessed.
145. Bhagavān Mahāvīra had instituted a twofold time phase for achieving the final end; an epoch unit (yugāntakrtabhumi) and a serial-unit (paryāyāntakytabhumi). The epoch unit lasted for three generations after him and the serialunit began four years after he attained kevalaknowledge.
146. In those days, in those times, Sramara Bhagavan Mahavira spent the first thirty years of his life as a house-holder.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org